देश के कई राज्यों के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इंदौर सहित अन्य जिलों में बर्ड फ्लू की वजह से पक्षियों की मौत की लगातार जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में बालाघाट जिले के भीतर भी बर्ड फ्लू से सुरक्षित रहने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सलाह दी जा रही है।
पशु चिकित्सा सेवा के नोडल अधिकारी डॉ घनश्याम परते जिले वासियों से अपील कर रहे हैं। यदि कोई पक्षी अचानक मर रहे हैं तो उसकी जानकारी तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को दे। इसके साथ ही पक्षियों मुर्गियों की दूसरे जिले में लाने ले जाने पर रोक लगाएं। जिससे बाहर से आने वाले संक्रमण को वहीं पर रखा जा सके।डॉ घनश्याम परते के अनुसार बर्ड फ्लू मनुष्य की बीमारी नहीं है। लेकिन एक स्थिति के बाद वह मनुष्य को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए कुछ दिनों के लिए पक्षियों से दूरी बहुत अधिक जरूरी है। कोरोना की तरह इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। हर व्यक्ति मास्क- सेनीटाइजर का उपयोग जरूर करें।