बर्थडे विश या गुड मॉर्निंग के लिए व्हाट्सएप पर यूं शेड्यूल करें मैसेज, जानिए आसान तरीका

0

चैटिंग के लिए बनाया गया इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप हमारे बहुत काम आता है। ऑफिस के जरूरी काम से लेकर घर की बातें या फिर रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजने के लिए भी हम व्हाट्सएप की इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप चैटिंग से कहीं आगे निकल गया है। इसमें वॉइस और वीडियो कॉलिंग से लेकर पेमेंट तक करने की सुविधा मिलती है। इसी वजह से आमतौर पर वीडियो कॉल के लिए भी इसका उपयोग होता है।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स की हर जरूरत का ख्याल रखता है। इसी वजह से इसमें चैटिंग से जुड़ी वो हर सुविधा मौजूद है, जिसकी हमें अक्सर जरूरत पड़ती रहती है। दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हम रात 12 बजे तक का इंतजार करते हैं। कोई बड़ा काम न होते हुए भी हमें जागना पड़ता है। किसी को गुड मॉर्निंग कहने के लिए भी सुबह उठना पड़ता है। कई बार हमें सिर्फ एक मैसेज ही करना होता है, लेकिन जागने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं होता है। यहां हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके बाद आपको विश करने के लिए देर रात तक नहीं जागना पड़ेगा। इसके जरिए आप आसानी से व्हाट्सएप पर अपना मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप पर कैसे शेड्यूल करें मैसेज

व्हाट्सएप पर मैसेज शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SKEDit नाम का ऐप डाउनलोड करें। इस एप में साइनअप करने के बाद व्हाट्सएप का ऑप्शन चुनें। अब यह एफ आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। आपको सभी परमिशन देनी जरूरी हैं। इसके बाद सेटिंग में Accessibility की परमिशन देकर Use Service का ऑप्शन चुनें। अब आप व्हाट्सएप पर जिसे मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उसका नाम सर्च करें और मैसेज टाइप करके मनचाहे समय पर शेड्यूल कर दें। इतना करने के बाद आप बेफिकर होकर सो सकते हैं। आपका मैसेज शेड्यूलड टाइम पर चला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here