BSNL का नया ऑफर, 398 रुपये में 90 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा

0

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 398 रुपये वाले प्रीपेड को फिर से पेश किया है। इस बार प्लान में कई खास बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के जरिए कंपनी फिर से अपनी तरफ ग्राहकों को खींचना चाहती है।

BSNL के 398 रुपये वाले प्लान में क्या बदलाव

BSNL के 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। पिछले साल जनवरी में इस प्लान को प्रमोशनल ऑफर के तहत पेश किया गया था। उस समय इसकी वैलिडिटी केवल 9 अप्रैल तक ही थी।

कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि 398 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। यानि अब यूजर्स 8 जुलाई तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।

अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा वाला पहला प्लान

बताते चलें कि अब तक कंपनी के पास कोई ऐसा प्लान नहीं था, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही हो। 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के जरिए कंपनी ने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड डाटा भी प्रदान किया है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 एसएमएस भी मुफ्त दिए गए हैं।

BSNL ने ब्रॉडबैंड प्लान भी बाजार में उतारे थे

इससे पहले BSNL ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन DSL ब्रॉडबैंड प्लान भी बाजार में उतारे थे। इन प्लान में यूजर्स को 10Mbps की स्पीड की सुविधा मिलती है। इसमें 299 रुपये, 399 रुपये और 55 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here