बलेनो एवं मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने सामने की सीधी टक्कर

0

मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक दुलापुर में शादी समारोह से रात्रि लगभग 12.30 बजे अपने घर कोचेवाही वापस जा रहे थे।
कार (बलेनो) सवार भी वारासिवनी से शादी समारोह से वापस लांजी आ रहे थे।
आमने सामने की सीधी भिड़ंत एवं तेज रफ्तार के चलते मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़े तो कार भी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर रोड़ से नीचे उतरी
पुलिस में सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
मृतक विकाश पिता टीकाराम सहारे जाति मरार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोचेवाही थाना लांजी ।

मृतक विकास के पिता टीकाराम/ छोटेलाल सहारे जाति मरार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कोचेवाही ने पुलिस थाना लांजी में पहुंच कर सूचना दी कि मेरा बड़ा लड़का विकाश सहारे 04 मई को रात्रि करीबन 08.30 बजे अपने दोस्त राजकुमार पंचाले, राहुल कोहरे के साथ ग्राम दूल्हापुर शादी मे जा रहा हूं कहकर घर से मोटरसायकल से निकला था। फिर करीबन 12.30 बजे गांव का अविनाश पंचाले ने घर मे आकर बताया कि तुम्हारे लडके विकाश सहारे का दूल्हापुर-इटोरा के बीच बलेनो गाडी क्रं CG07-AV-0013 से एक्सीडेंट हो गया। मैं अपनी पत्नि के साथ मोटरसायकल से अस्पताल लांजी पहुंचा जो अस्पताल मे मेरा लडका विकाश और उसके दोस्ते राजकुमार, राहुल चोटिल हालत में थे तीनों लोग का ईलाज चल रहा था। प्राथमिक उपचार उपरांत तीनों को रिफर कर दिये, विकाश को ईलाज हेतु गोंदिया जा रहे थे कि रास्ते में बोलेगांव के पास मौत हो गई। जिसे वापस लांजी अस्पताल लाया गया।
पुलिस ने मर्ग क्रमांक 21/2023 धारा- 174 जाफौ. कायम कर विवेचना में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here