नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर स्थित ग्राम बल्हारपुर में बसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर गत २६ जनवरी से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्र महायज्ञ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जारी है जिसका समापन आगामी ५ फरवरी को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के साथ किया जायेगा। १० दिवसीय सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्र महायज्ञ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन २ फरवरी को मथुरा श्रीधाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय संत शैलेन्द्रनंद बालप्रभु महाराज के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण-रूखमणी विवाह पर संगीतमय प्रवचन दिया गया। भगवान श्रीकृष्ण-रूखमणी विवाह के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण घोडे पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर कथा स्थल पहुंचे जहां धूमधाम से विवाह संपन्न करवाया गया, इस दौरान उपस्थित बाराती व श्रध्दालुओं ने जमकर नृत्य किया तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस १० दिवसीय सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्र महायज्ञ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन लीलाओं पर संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है जिससे पुरा ग्राम भक्तिमय हो गया है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन भक्तों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है वहीं भागवन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, कंस का वध, श्रीकृष्ण रूखमणी विवाह सहित अन्य अध्याय का वाचन कथावाचक बालप्रभु महाराज के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही जिन्होने सनातन हिन्दु धर्म को छोड़ अन्य धर्म को अपना लिया था वे अब इस कथा से प्रभावित होकर पुन: हिन्दु धर्म को अपना रहे है जिसमें १ फरवरी को ५ परिवारों की हिन्दु धर्म में वापसी भी हुई है।










































