बहेला पुलिस ने 19 गौ वंश को कसाई खाना जाने से बचाए-दो गौ तस्कर गिरफ्तार

0

बालाघाट/थाना बहेला पुलिस ने 19 गौ वंश को महाराष्ट्र राज्य के कसाई खाने जाने से बचा लिए। इन गौ गोवंश को महाराष्ट्र राज्य के कसाई खाना ले जाने वाले दो गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं। इन गौ तस्करों के पास पाए गए 19 नग गौ-वंश (बैल) कीमती 01 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है गिरफ्तार गौ तस्कर शैलेष उईके 25 वर्ष चिचटोला जिला गोंदिया महाराष्ट्र एवं नरेश मरकाम 35 वर्ष वसनपुर जिला खैरागढ़ छत्तीगढ़ निवासी है।
बहेला पुलिस के मुताबिक 13अप्रैल को ग्राम टिमकीटोला के जंगल के रास्ते होकर महाराष्ट्र की तरफ गौ वंश ले जाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई थी इस सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी ने अपनी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करते हुए 19 नग गौ-वंश (बैल) को अपने कब्जे में लिए और दो गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है । दोनों गौ तस्कर शैलेष उईके 25 वर्ष चिचटोला जिला गोंदिया महाराष्ट्र ,नरेश मरकाम 35 वर्ष वसनपुर जिला खैरागढ़ छत्तीगढ़ निवासी है। जिनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/2025 धारा- 4,6,9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम- 2004, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम-1960, 6(क), 7, 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here