नगर के वार्ड नंबर 1 ढीमर टोला स्थित मा वैनगंगा नदी तट पर बने उघान का है । जहां वर्ष 2019 में नदी में आई बाढ़ में उघान की बाउंड्रीवाल गई थी तब से लेकर आज तक नगर पालिका के द्वारा का उस उघान की बाउंड्रीवाल का पुना: निर्माण नही कराया गया है।
जिसके चलते जहां एक ओर गार्डन के भीतर रोजाना घुसने वाले आवारा मवेशियों के झुंड ने गार्डन की सुंदरता को चौपट कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर रात्रि के समय असामाजिक तत्वों का इस उघान में डेरा जमा रहता है ।
जहां स्थानीय निवासियों ने उक्त गार्डन की बाउंड्रीवाल का पुनः निर्माण कर, पूर्व की तरह गार्डन को सुसज्जित किए जाने की मांग की है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि ढीमर टोला वार्ड नंबर 1 के उघान में जल्द ही टेक्निकल टीम को भेजकर गार्डन का सर्वे कार्य कराया जाएगा। वही जल्द ही टेंडर जारी कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा दिया जाएगा ।इसके अलावा गार्डन में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों की व्यवस्था कर गार्डन को सुसज्जित बनाने का कार्य किया जाएगा।