बाघ की दहशत से ग्रामीणों में मचा हड़कंप !

0

 वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम  सिर्रा  के ग्रामीणजन इन दिनो  बाघ के डर से भयभीत हो रहे है। वहीं  बाघ के द्वारा ग्रामीणों के बैल, भैंस और अन्य जानवरो पर हमले के कारण ग्रामीणजन अब खेेतो मे खेती का कार्य करने के लिये खेतो मे नही जा पा रहे है।

ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व ग्राम सिर्रा के निकट मुख्य मार्ग पर लगभग देड़ दर्जन ग्रामीणो ने  सामने से बाघ  को देखा और  हल्ला करके स्वयं को सुरक्षित किया था।

वही कंटगी लालबर्रा मार्ग पर सिर्रा ग्राम से मात्र दो किलोमीटर दूर नारबोदिया तालाब के पास भी ग्रामीणों ने एक और बाघ को देखे जाने की भी सूचना मिल रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा वन विभाग को बीते दिनों ही सूचना दे दी गई थी बावजूद उसके वन विभाग की टीम अब तक इस क्षेत्र का निरीक्षण करने नहीं आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here