लालबर्रा : मानपुर निवासी संजय पचौरी के घर का ताला तोडक़र की गई चोरी

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के समीप स्थित शासकीय आवास में निवासरत तहसील कार्यालय के माल जमादार संजय पचौरी के निवास में ३१ जुलाई से १ अगस्त के मध्य अज्ञात चोर के द्वारा मकान के सामने का ताला तोडक़र आलमारी में रखे लाखों रूपये के जेवरात व १ लाख रूपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर एवं कार्यवाहक थाना निरीक्षक विजय सिंह बघेल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घर के बाहर टूटी हुई जाली व अंदर मौजूद आलमारी सहित घर के अन्य हिस्सों में जांच-पड़ताल की जिसके पश्चात बालाघाट से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जे.एस.बघेल को बुलवाया गया जिनके द्वारा प्रधान आरक्षक तिलक दुरूकर के साथ मिलकर आलमारी से फिंगर प्रिंट का नमूना लिया गया।
पद्मेश से चर्चा में संजय पचौरी ने बताया कि २८ जुलाई को उनकी पत्नी व बच्चे मानेगांव भरवेली में रिश्तेदारी में चले गये थे, वे घर पर अकेले थे एवं ३१ जुलाई को वे घर पर ताला लगाकर अपनी दवाई के लिये भंडेरी बैहर चले गये, समय ज्यादा होने से वे रात्रि में अपने ससुराल में ही रूक गये जिसके पश्चात १ अगस्त को सुबह पड़ोसी सोनवाने आंटी ने फोन करके बताई कि आपके घर की बाऊंड्री की जाली कटी हुई है एवं घर का ताला टूटा हुआ है जिसके पश्चात वे परिवार सहित वापस अपने घर पहुंचे तो पाया कि बाऊंड्री की जाली टूटी हुई थी एवं घर के सामने दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था एवं ताला बाजू में पड़ा था। श्री पचौरी ने बताया कि घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखी दो आलमारियों का सामान बिखरा हुआ था एवं एक आलमारी का ताला टूटा हुआ था। श्री पचौरी ने बताया कि आलमारी में रखा एक रानी हार सोने का, एक सोने की चैन, सोने का मंगलसूत्र चैन वाला, एक बड़ा मंगलसूत्र मोती वाला एवं अन्य पुराने इस्तेमाली गहने चोरी हो गये थे साथ ही दूसरी आलमारी में रखे हुए लगभग १ लाख ३० हजार रूपये गायब थे। श्री पचौरी ने बताया कि अज्ञात चोर के द्वारा लगभग ५-६ लाख रूपये की चोरी को अंजाम दिया गया है। विदित हो कि नगर मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामों में सूने मकानों में चोरी की वारदातों में निरंतर इजाफा हो रहा है, गत दिनों कनकी एवं सतबहनी मंदिर मोहल्ला लालबर्रा में सूने मकानों व अवकाश के दौरान बंद जिला सहकारी केंद्रीय बैक शाखा लालबर्रा को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई जिसके पश्चात १ अगस्त को मानपुर में चोरी की वारदात प्रकाश में आई है। इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी मानपुर निवासी ३८ वर्षीय संजय पिता स्व.नारदलाल पचौरी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा ४५७, ३८० के तहत अपराध पंजीबध्द किया है, मामले की कायमी सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र बाहेश्वर के द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here