रूपझर थाने की उकवा पुलिस की टीम ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के दौरान छिंदवाड़ा से चोरी गई दो मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक प्रमोद पुरी पिता संतोष पुरी गोस्वामी 20 वर्ष ग्राम हड्डीटोला दलदला पुलिस चौकी उकवा निवासी है। इस युवक के पास से जप्त की गई। दोनों मोटरसाइकिल की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये रुपए बताई गई है। इस मोटरसाइकिल चोरी में एक अन्य युवक संतोष पवार की तलाश की जा रही है। दोनों युवक ने छिंदवाड़ा से दो मोटरसाइकिल चोरी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को रूपझर थाने की उकवा चौकी की एक पुलिस टीम बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान हड्डीटोला दलदला की ओर से एक युवक बिना नंबर की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था ।जो पुलिस को देखकर और डर कर वापस भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इस मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़े और मोटरसाइकिल के दस्तावेज पूछे जाने पर यह युवक हीलाहवाली करने लगा था।संदेह होने पर इस बिना नंबर की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल का इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर एमपी पुलिस के ई-रक्षक एप एमपी ट्रांसपोर्ट तथा वीडीपी पोर्टल से ट्रेस कर जांच किया गया। तब पता चला कि 2 जुलाई 2024 को यह मोटरसाइकिल निशान शोरूम के सामने सर्रा छिंदवाड़ा से चोरी की गई थी। छिंदवाड़ा में अपराध क्रमांक 529/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद किया गया है। आरोपी प्रमोद गोस्वामी से और पूछताछ करने पर उसने एक अन्य साथी संतोष पवार के साथ मिलकर छिंदवाड़ा से दो मोटर साइकिल चोरी करने के संबंध में बताया। जिसकी निशानादेही पर एक और मोटरसाइकिल बिना नंबर की होंडा शाइन 125cc की जप्त की गई ।जप्त की गई दोनों मोटर साइकिल की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी प्रमोद पुरी गोस्वामी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 1/024 धारा 35(1)(ङ)106(1) भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता धारा 303 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीकृत किया गया। आरोपी प्रमोद पुरी गोस्वामी से अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ की जारी है वही एक अन्य आरोपी संतोष पवार की तलाश पताशाजी की जा रही है। इस मोटरसाइकिल चालक युवक प्रमोद गिरी गोस्वामी को पकड़ने में रूपझर पुलिस थाना और उकवा पुलिस चौकी के स्टाफ का सहयोग रहा।