बारिश से गरीब का मकान हुआ धराशायी

0

नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गत दिवस रूक-रूक कर दो दिनों तक हुई बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गये थे जिससे आमजन मानस को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ग्राम पंचायत पांढरवानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम रामजीटोला निवासी मुकेश यादव का मकान गत दिवस हुई बारिश के चलते मकान धराशाही हो गया जिससे मकान मालिक को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है जिन्होने शासन-प्रशासन से मुआवजा एवं पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजीटोला निवासी मुकेश यादव मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है जिसका मिट्टी का कच्चा मकान है जीर्णशीर्ण हो चुका है एवं तेज बारिश होने के कारण मकानों के दीवारों में दरारे आने पर मुकेश यादव अपने परिवार के साथ बाजू में बने अपने भाई के मकान में रह रहा है, अगर क’चें मकान में रहता और मकान धराशायी होता तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था परन्तु भाई के मकान में रहने के कारण सभी बाल-बाल बच गये। साथ ही मुकेश यादव मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है परन्तु वर्तमान समय तक उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला है जिसके कारण क’चे मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे है, शासन-प्रशासन से पीएम आवास का लाभ दिलवाने की मांग की है ताकि पक्का मकान का निर्माण करवा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here