बालाघाट : अल्प प्रवास पर आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंगलवार को बालाघाट आगमन हुआ अल्प प्रवास पर जिला मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान का भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया इस दौरान पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के विवाह समारोह में शामिल होने गोंदिया रोड स्थित शुभारंभ लान पहुंचे। करीब 15 से 20 मिनट इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे वापस पुलिस लाइन पहुंचे और हेलीकॉप्टर से गोंदिया के लिए रवाना हो गए। इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन को लेकर शहर में तमाम चौक चौराहों में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था रही वहीं यातायात विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी यातायात को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया गया।
करीब दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री के बालाघाट पहुंचने का जारी हुआ शेड्यूल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट पहुंचने को लेकर किसी तरह की दोपहर तक जानकारी नहीं थी लेकिन जनसंपर्क विभाग के द्वारा करीब दोप. २ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट पहुंचने का शेड्यूल जारी किया गया जिसके तहत करीब शाम 5:00 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट पहुंचना बताया गया है जिसके बाद तत्काल प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और शहर की तमाम व्यवस्थाओं को पुख्ता करते हुए समस्त चौक चौराहों में पुलिस बल तैनात किया गया इसके अलावा यातायात विभाग के द्वारा भी विभिन्न चौक चौराहों में मुस्तैदी के साथ व्यवस्था को बनाया गया वही हेलीपैड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की अगुवाई के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
कोरोना जागरूकता को लेकर हर रोज दे रहे बयान- शिवराज सिंह चौहान
वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मीडिया के द्वारा जब विभिन्न विषयों को लेकर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने केवल यह कहा कि वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे वही पत्रकारों के द्वारा सवाल किया गया कि कोरोना की तीसरी लहर के पूर्व क्या वैक्सीनेशन कार्य पूरा हो जाएगा तो इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर हर रोज बयान दे रहे हैं और उन्होंने मीडिया से किसी भी विषय में चर्चा ना करने का अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here