बालाघाट : कीचड़ में तब्दील मोक्षधाम पहुंच मार्ग !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर के बूढ़ी घाट में स्थित मोक्षधाम पहुंच मार्ग बहुत ही जर्जर स्थिति में हो गया है यहां इतना कीचड़ हो गया है कि लोगों को पैदल चलने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शव को मोक्षधाम तक ले जाने लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मोक्षधाम पहुंच मार्ग की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि यहां से जाने वाले लोगों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है और नगरीय प्रशासन की जमकर आलोचना की जा रही है।
मोक्ष धाम तक पहुंचने छूट रहे पसीने

लोगों का कहना है कि बालाघाट मुख्यालय में जागपुर घाट के मोक्षधाम के अलावा बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बूढ़ी के मोक्षधाम में शव को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है, लेकिन इस मोक्ष धाम तक पहुंचने के लिए लोगो के पसीने छूट रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी नगर पालिका परिषद है जिला मुख्यालय की तो यहां पर मोक्षधाम पहुंच मार्ग अच्छा होना चाहिए था, लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है इससे यही लग रहा है कि यह नगर पालिका प्रशासन मोक्षधाम पहुंच मार्ग बना पाने के लिए सक्षम नहीं है।
कीचड़ के कारण लोग गिर रहे हैं – भंडारी लाल
मोक्षधाम पहुंचे किरनापुर निवासी भंडारी लाल उइके ने बताया कि बूढ़ी के मोक्ष धाम पहुंच मार्ग में बहुत ज्यादा कीचड़ है जिसके कारण लोग रास्ते में फिसल रहे हैं और गिर रहे हैं। मोक्षधाम के लिए सडक़ बनाया जाना चाहिए, मरघट तक जाने की सुविधा अवश्य होनी चाहिए। यहां सडक़ बनाया जाता तो लोगों को दिक्कत नहीं होती।
लगता है मोक्षधाम बना पाने में नपा सक्षम नहीं – लोकराम

ग्राम बगदरा निवासी लोकराम बनकर ने बताया कि मोक्षधाम जाने के लिए रोड़ नहीं है रास्ते में बहुत ज्यादा कीचड़ है। रोड की सुविधा होना था रोड रहती तो लोगों को इतनी समस्या नहीं होती। ऐसा लगता है बालाघाट की नगरपालिका मोक्षधाम बना पाने में सक्षम नहीं है इतने वर्षों में तो मोक्षधाम बन जाना चाहिए था।
शव को मोक्षधाम ले जाने बहुत दिक्कत होती है – संतोष
मोक्षधाम पहुंचे संतोष ने बताया कि यहां पहुंच मार्ग मोक्षधाम के लिए बना ही नहीं जोकि बहुत गलत बात है। मोक्ष धाम चलने में परेशानी हो रही है यहां तक कि सबको मुक्तिधाम तक ले जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रोड बनना चाहिए यह बहुत जरूरी है, ऑफिस पहुंच मार्ग में सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है।
एक शव को 10 लोगों को पकडऩा पड़ रहा है – मधुकर
बूढ़ी निवासी मधुकर झाड़े ने बताया कि इस पहुंच मार्ग में कीचड़ के कारण परेशानी बहुत है यहां रोड बनती तो लोग परेशान नहीं होते। शव को मोक्षधाम तक ले जाने के लिए 10 लोगों को पकडऩा पड़ रहा है। कई बार बोला गया बूढ़ी के मोक्षधाम तक सडक़ बनाने के लिए लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
लोगों में बहुत आक्रोश है – ईश्वरी प्रसाद
वार्ड नंबर 11 निवासी ईश्वरी प्रसाद दमाहे ने बताया कि बॉडी लेकर मोक्षधाम आए थे यहां रास्ते में बहुत कीचड़ है। मोक्ष धाम के लिए सडक़ बनना चाहिए था नगर पालिका से कई बार मांग किए लेकिन सुनवाई नहीं हुई, हर बार आश्वासन ही दिया जाता है। ऐसी ही स्थिति रही तो शव को रोड पर ही रखना पड़ेगा, मोक्ष धाम के लिए सडक़ नहीं बनने से जनता बहुत आक्रोश में है।
इस मार्ग को आने-जाने के लायक बनाया जाएगा – सीएमओ
वही इसके संदर्भ में मोबाइल पर चर्चा करने पर नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि बूढ़ी मोक्षधाम पहुंच मार्ग का विषय उनके संज्ञान में है, उसको रिपेयर करवाने उनके द्वारा पिछले दिनों कहा गया था। अभी अगर वहां दिक्कत है तो फिलहाल उसको आने जाने के लायक बनाने सुधार कार्य करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here