बालाघाट : गोंदिया से बालाघाट तक गौरी भाऊ का हुआ भव्य स्वागत.. अभिनन्दन..

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। विधायक गौरीशंकर बिसेन को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके बुधवार को प्रथम नगर आगमन को लेकर  भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया विधायक गौरीशंकर बिसेन के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज सुबह गोंदिया पहुंचे जहां श्री बिसेन का भव्य स्वागत किया गया इसके बाद  उनका काफिला बालाघाट के लिए बढ़ा और बालाघाट पहुंचने के दौरान किरनापुर रजेगांव सहित भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा जगह-जगह उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
पिछड़ा वर्ग के कल्याण और विकास के लिये कोई कसर नहीं छोडूंगा-बिसेन
मंचीय कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया जहां बालाघाट की नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत समारोह में शामिल हुए इस स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि अब तक के उनके कार्यकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं  में इतना उत्साह उन्होंने कभी नहीं देखा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 15 अगस्त को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की घोषणा की गई थी और उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में 52 प्रतिशत ओबीसी जाति के लोग हैं जिनके कल्याण की जवाबदारी उनके पार्टी के द्वारा दी गई है जिनके परिणाम तो देना ही होगा उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में देश या प्रदेश की बात करें तो पॉलिटिकल केंद्र बिंदु ओबीसी ही हैं उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार नहीं होती तो उन्हें यह गौरव प्राप्त नहीं होता।मुझे जो प्रदेश भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिम्मेदारी दी है उसे मैं प्रदेश के 54 प्रतिशत आबादी के पिछड़ा वर्ग के कल्याण विकास और उत्थान के लिए दृढ संकल्प के साथ पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडुंगा। श्री बिसेन ने आगे कहा कि, प्रदेश के हित और जनता जनार्दन के समग्र विकास की अभिकल्पना के साथ आपके सहयोग से नि:संदेश पूरा रहूंगा। साथ प्रदेश सरकार ने 27 फीसदी पिछडा वर्ग को आरक्षण देकर जो सम्मान दिया गया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम होगी। श्री बिसेन ने अपने आत्मीय सम्मान के लिए सभी कार्यकर्तागणों का हार्दिक आभार जाहिर किया।वही इस मंचीय कार्यक्रम के दौरान राज्य आयुष मंत्री राम किशोर कावरे भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर पूर्व विधायक केडी देशमुख पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी वारासिवनी के पूर्व विधायक योगेंद्र निर्मल सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा भी गौरीशंकर बिसेन को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की।
गौरीशंकर बिसेन के स्वागत को लेकर उमड़े भाजपाई
प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की खुशी थमी ही नहीं थी, कि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने वादे के मुताबिक राज्य पिछड़ा कल्याण आयोग का गठन कर दिया। उल्लेखनीय रहे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ा वर्ग के सर्वज्ञ कल्याण के लिये एक आयोग बनाने की घोषणा की थी। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश के कदावर नेता पूर्व केबिनेट मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को सौपी। इस दोहरी खुशी से सराबोर आम जनमानस, संस्थाएं, संगठनों, संघों  ने स्वागत सम्मान किया। वही श्री बिसेन को यह महत्वपूर्ण दायित्व दिये जाने के लिए भाजपा संगठन और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया।भारतीय जनता युवा मोर्चा, भाजपा किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा तथा व्यापारी प्रकोष्ठ समेत भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आयोग के प्रथम अध्यक्ष बनने पर गौरी भाऊ के प्रथम जिला आगमन पर विशाल काफिला के साथ गोंदिया जाकर उनकी भव्य अगवानी की। इस दौरान लगभग 5 सौ गाडिय़ों का कारवां देखते ही बना। जहां बेसब्री से इंतजार में बैठे कार्यकर्ताओं ने अपने जनप्रिय नेता का जज्बें और उत्साह वर्धन के साथ स्वागत सत्कार किया। जिले की सीमा रजेगांव से जो स्वागत का सिलसिला चालू हुआ। वह सालेटेका, चिखला, सिहोरा, कन्हडग़ांव, खुरसोड़ी, भमोड़ी, गोंगलई, नवेगांव और कोसमी तक लगातार चलता रहा। शहर के प्रवेश द्वार सरेखा से स्वागत की बेला में जो रंगत आई वह निरंतर हनुमान चौक, नावेल्टी हाउस चौक, महाराणा चौक, महावीर चौक, गुजरी चौक, कालीपुलती चौक, संविधान रचियता डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर तक चलती रही। इन अवसरों पर नवनियुक्त राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने महापुरूषों और वीर-वीरांगनाओं के प्रतिमाओं पर माल्यार्प़ण कर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किया। तद्पश्चात् जिला भाजपा कार्यालय के प्रांगण में गौरी भाऊ के सम्मान में स्वागत सत्कार कार्यक्रम का अद्वितीय आयोजन हुआ। मंचीय कार्यक्रम में अनेेकों व्यक्ताओं ने अपनी सारगर्भित बातें रखी।
ये रहे मंचासीन

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश दिलीप भटेरे, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, हर्षद भाई पटले, रमेश रंगलानी, डॉ. टी.डी. वैद्य, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती लता एलकर, पूर्व सांसद के.डी.देशमुख, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, भगत सिंह नेताम, ओंमकार सिंह बिसेन, राजकुमार रायजादा, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, श्रीमती भारती पारधी, महेन्द्र सुराना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, दिलीप चौरसिया, संजय मिश्रा, गौरव पारधी, संजय भाई पप्पू गौतम, आनन्द कोछड़, संयोग कोचर, महामंत्री मौसम हरिनखेरे, नरेन्द्र भैरम, सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम, जिला मंत्री श्रीमती पुष्पा बिसेन, रूपेश वैद्य, श्रीमती रंजना वैद्य, सुरेन्द्र साकरे, कुणाल एलकर, प्रीतम बोपचे, श्रीमती सुनिता बारंबै, श्रीमती पुष्पा बिसेन, जिला कोषाध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी जिला मीडिया प्रभारी अभय कोचर, जिला कार्यालय मंत्री सुमित यादव, जिला सह मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पटले, भाजयुमो गजेन्द्र भारद्वाज, अनुसूचित जाति मोर्चा शारदा शिव, पिछड़ा वर्ग जिला मोर्चा विजय खेरे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष यासीन खान मंचासीन रहे।
सराहनीय योगदान दिया

साथ ही भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, सतीश लिल्हारे, राजेश गोमासे, कन्हैया चौहान, योगेश लिल्हारे, दीप चौहान, पंकज गौतम, नरेन्द्र शुक्ला, योगेश शरणागत, नितेश सोलकर, राजेश मेश्राम, पवन पारधी, आलोक चौरसिया, शिव दशेरिया, विनोद हरिद्वाज, अमित बिसेन, विजय कटियार, सरवन अलवरे, मुकेश राहंगडाले, ज्ञानेश राहंगडाले, राकेश सेवईवार, श्रीमती अरूणा गजभिये, श्रीमती मिनाक्षी हरिनखेरे, श्रीमती कविता सोनेकर, श्रीमती अनिता खरे, श्रीमती किरण पंवार, श्रीमती वीणा कनौजिया, श्रीमती सरिता मात्रे, मेष देशमुख, किशोर अमूले, जितेन्द्र चौधरी, गुलशन भाटिया, अरूण राहंगडाले, देवीशंकर टेम्भरे, श्रीमती त्रिवेणी गोस्वमी, पुरनलाल चौधरी, झामसिंग नागेश्वर, बसंत पंवार, ओंमप्रंकाश भोयर, राजेन्दे सिंह ठाकुर, श्रीमती निषि पशीने, गणेश अग्रवाल, शैलेन्द्र शेट्टी, रामेश्वर कटरे, श्रीमती रोहिणी हरिनखेड़े, जैनेन्द्र कटरे, अक्षय कटरे, संजू डाहके, कपिल मेश्राम, संजू ब्रम्हे, भूपेन्द्रे सोहागपुरे, गोलू ठाकरे, गौरव श्रीवास्तव, प्रज्वल चौरसिया, योगेन्द्र बिसेन, रविंद्र सोनवाने, जितेन्द्र गौतम, भुवन राहंगड़ाले, अखिलेश चौरे, मनोज पारधी, पप्पू जंघेले, विनय बिसेन, रामलाल बिसेन, हिमांशु चौकसे, सोनू कसार, विनय बोपचे, योगेश नगपुरे, गगन नगपुरे, संजू वराडे, अंकुश बाजपेयी, राम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, योगेश मरकाम, सिद्धार्थ बाजपेयी और डिगेन्द्र गौतम सहित हजारों की तादद में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। जहां व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here