बालाघाट : खाद की जांच के लिए पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि केंद्र संचालकों ने बंद की दुकान

0

बालाघाट जिले के भीतर बीते कई वर्षों से लगातार अमानक बीज और खाद विक्रय की शिकायत मिलने पर कृषि केंद्रों के माध्यम से विक्रय किए जाने वाले खाद एवं बीज के विक्रय की जाच के लिए जबलपुर से जांच टीम पहुंची। जिसकी जानकारी मिलते ही शहर के बहुत से कृषि केंद्र संचालक दुकान बंद कर जात से बचते दिखाई दिए।

जांच टीम द्वारा मंगलवार और बुधवार को जिले के कृषि केंद्रों में पहुंचकर वहां के स्टॉक सहित खाद बीज की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान कृषि केंद्रों में बड़ी अनियमितता तो नहीं मिली लेकिन आधा दर्जन से अधिक कृषि केंद्र बंद पाए गए जिससे जांच टीम के अधिकारी खासे नाराज हुए।

बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान जो भी कृषि केंद्र बंद पाए गए, उन कृषि केंद्रों में नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं विशेष जांच टीम बनाकर कृषि केंद्रों की जांच कराई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार वारासिवनी का पटले कृषि केंद्र और बालाघाट इतवारी बाजार के चार से पांच कृषि केंद्र बंद पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here