बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। ना सांसद ना विधायक ना नगरपालिका इनकी अनदेखी के चलते वार्डवासी खुद ही अपने वार्ड के विकास के भागीरथ बन गए, यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह सब भटेरा चौकी वार्ड क्रमांक 2 के हालात कह रहे हैं। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक दो सेंटमैरी स्कूल के पीछे कई वर्षों से निवास कर रहे लोगों को सडक़ नहीं होने के कारण बहुत तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने समस्याओं को देखते हुए समिति बनाकर चंदा इक_ा कर स्वयं ही सडक़ की सुविधा कर ली। जब से सेंट मैरी स्कूल के पीछे लोग अपना मकान बनाकर निवास कर रहे हैं तब से विगत सात-आठ वर्षों से यहां के लोग सडक़ बिजली पानी और नाली की सुविधा के अभाव में जीवन यापन करने विवश है।
मोहल्ले में है समस्याओं का अंबार
आपको बताये कि वार्डवासियों द्वारा आवागमन करने के लायक सडक़ बनाने का कार्य इस वर्ष ही नहीं किया गया है बल्कि हर साल चंदा इक_ा करके सडक़ बनाया जाता है। वे जहां रह रहे हैं वहां पर समस्याओं का अंबार है यहां के लोगों से नगरपालिका टैक्स लेती जरूर है लेकिन इन्हें नगरपालिका की ओर से सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिला है। न हीं उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान दिया जाता है मजबूरन यहां के लोगों को अपनी समस्या का खुद ही समाधान करना पड़ता है।
वार्डवासियों ने जताया आक्रोश
वार्डवासियों ने बताया कि सेंट मैरी स्कूल के पीछे वे लोग मकान बनाकर पिछले 6 – 7 वर्षों से रह रहे हैं सडक़ नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसी भी व्यक्ति के घर में स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं लगा है टीसी कनेक्शन के जरिए यहां निवास कर रहे 2 दर्जन से अधिक परिवार जीवन यापन कर रहे हैं। यहां के लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका प्रशासन के समक्ष कई बार समस्याओं को रखते हुए सडक़ निर्माण किए जाने की गुहार लगाई गई लेकिन समस्याओं का निराकरण करने किसी के भी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उनके मोहल्ले में नेता लोग पहुंचे थे जिनके द्वारा विधानसभा चुनाव में जीते जाने पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया था, सुविधा दिलाने का सपना तो दिखाया गया लेकिन वह सपना लंबे समय से पूरा नहीं हो पा रहा है।
नपा ने कई बार आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई – दिनेश कुमार
वार्डवासी दिनेश कुमार टेकाम ने कहा कि उनके वार्ड में सडक़ नहीं है चंदा एकत्रित कर सडक़ यहां के लोगों ने बनाए हैं। वे लोग इस मोहल्ले में पिछले 5 से 6 वर्ष से रह रहे हैं, यहां 10 मकान की समिति है। नगरपालिका में कई बार आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, सडक़ नहीं होने के कारण पहले बहुत ज्यादा दिक्कत थी। आना जाना करना मुश्किल था इस मोहल्ले में जबसे रहने लगे तब से हर वर्ष कवेलू डालकर वैकल्पिक व्यवस्था करते हैं।
जनप्रतिनिधियों से हर बार आश्वासन ही मिला है – किशोर छिपेश्वर
वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी निवासी किशोर छिपेश्वर ने बताया कि वे लोग पिछले कई वर्षों से बहुत परेशान हैं कई बार नगरपालिका में जाकर आवेदन दिए लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला है। यह सेंट मेरी स्कूल के पीछे वाला एरिया है करीब 800 मीटर की यह सडक़ है नगरपालिका द्वारा सडक़ बनाने ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यहां के लोगों द्वारा लगभग 15 ट्राली कवेलू डलवाया गया। हमें हर वर्ष यहां रोड बनाना पड़ता है नगरपालिका का कभी सहयोग नहीं मिलता, इसके अलावा यहां पर बिजली की भी समस्या है टीसी कनेक्शन लेकर जीवन यापन करना पड़ रहा है।
नपा वाले हमेशा अवैध कॉलोनी बताकर बहानेबाजी करते हैं – पूनाजी छिपेश्वर
वार्डवासी पुनाजी छिपेश्वर ने बताया कि वे लोग यहां वर्ष 2012 से रह रहे हैं यहां सबसे बड़ी परेशानी रोड की है। अभी हम लोगों ने रोड स्वयं बनाएं इसके पहले बहुत कीचड़ से जाना पड़ता है सांप बिच्छू का डर लगता था स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत परेशानी होती थी। बिजली विभाग के टीसी कनेक्शन से जी रहे हैं जिसका 3 हजार से ऊपर बिजली बिल आता है, नगरपालिका में मकान टैक्स इसलिए देते हैं ताकि यहां पानी नाली बिजली रोड आदि की सुविधा हो लेकिन नगरपालिका द्वारा हमेशा अवैध कॉलोनी बताकर बहानेबाजी की जाती है। यहां के एक व्यक्ति ने टैक्स नहीं दिया तो नगरपालिका के लोग उसके घर में आ गए थे। गौरी भाऊ को आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बिजली बिल के कारण भी लोग बहुत परेशान है – पंचेश्वर
डी डी पंचेश्वर ने बताया कि यहां समस्या रोड और बिजली की प्रमुख रूप से है, रोड के लिए नगर पालिका में आवेदन दिया गया पर नपा ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके चलते यहां के लोगों ने गाइडलाइन बना कर दो दो सौ रुपये हर माह जमा करते हैं उससे 28 हजार रुपए जमा हुए। हमने उसका पूरा कवेलू सडक़ में डाल दिए, हमने बिजली विभाग नगर पालिका ने और विधायक के पास आवेदन दिए पर हमारी अब तक सुनवाई नहीं हुई। नगरपालिका ध्यान नहीं देती बहुत कीचड़ हो गया था, अभी कवेलू डालने पर अच्छा लग रहा है। वार्ड नंबर 2 का पार्षद कौन है नहीं पता, हमारी मांग है जो टीसी कनेक्शन है पिछले सात-आठ वर्षों से, उसको परमानेंट कर दिया जाए क्योंकि बिजली बिल चार हजार के ऊपर आता है।
जो सपना दिखाए थे वह आज तक पूरा नहीं हुआ – निहाल
वार्ड नंबर 2 निवासी निहाल नगपुरे ने बताया कि उन्हें यहां रहते हुए 5 वर्ष हो गए हैं विधानसभा चुनाव में श्रीमती मौसम हरिनखेडे उनके मोहल्ले में पहुंची थी। उनका कहना था विधानसभा चुनाव में उनके पिता को जीताते है तो वह अपने पिता से कहकर यहां की समस्या का निराकरण करवाएंगे। सुविधा दिलवाने का सपना दिखाया गया था लेकिन वह लंबे समय से पूरा नहीं किया गया। यहां बिजली की समस्या भी है गौरीशंकर बिसेन को विधायक बने लगभग 30 वर्ष हो गए लेकिन उसके आगे कोई कार्यवाही नहीं है हमारी मांग यही है यहां पानी सडक़ बिजली की सुविधा दी जाए।
नगर पालिका और जिम्मेदार लोग पक्षपात कर रहे हैं – कारो लिल्हारे
वार्ड नंबर 2 के पूर्व पार्षद कारो लिल्हारे ने बताया कि वार्ड नंबर 2 की जनता बहुत परेशान है मूलभूत सुविधाओं के लिए। निवेदन आवेदन नगरपालिका में वर्षों से कर रहे हैं हम भी उनके लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन नगरपालिका प्रशासन और यहां के सत्ता पक्ष के लोग इतने मदमस्त हो गए हैं कि जनता की सुविधाओं पर ध्यान ही नहीं दे रहे है जिसके कारण जनता परेशान हो गई है। सत्ता पक्ष द्वारा विकास करने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वही बालाघाट शहर के लिए यह बड़े दुर्भाग्य की बात है की जनता को अपने जेब से पैसा डाल कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाना पड़ रहा है। लोगों को स्वयं अपने पैसे से सडक़ बनाना पड़ रहा है इसके लिए यहां के जो जनप्रतिनिधि है तथा वर्तमान में जिनका सीधा हस्तक्षेप है उनकी नाकामी मानता हूं उनकी नाकामी के कारण वार्ड नंबर 2 की जनता दंश झेल रही है। जहां तक कालोनियों के वैद्य अवैद्य की बात है तो कॉलोनी के वैध और अवैध का कोई मापदंड तो होना चाहिए मध्य प्रदेश सरकार बोलती है सब वैध है। नगर पालिका टैक्स लेती है विद्युत पोल लगाती है मकान बनाने की अनुमति देती है तो वह मोहल्ला अवैध कैसे हो गया। वास्तविकता यह है कि नगरपालिका और जिम्मेदार लोग पक्षपात कर रहे हैं जहां उनसे संबंधित लोग हैं वहां वैध अवैध नहीं देखा जा रहा। विकास कार्य न कराना पड़े इसके लिए जनता को टलाने कॉलोनी को अवैध कहा जाता है।
वैध कालोनियों में ही बनाए मकान – सीएमओ
वही इसके संबंध में मोबाइल पर संपर्क करने पर नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि लोगों ने चंदा इक_ा कर स्वयं समस्या हल की, यह बहुत ही अच्छी बात है। नगर की जनता से यही निवेदन है कि जहां वैध कॉलोनी है मूलभूत सुविधा है वहीं पर अपना मकान बनाये। अवैध कॉलोनियों में मकान बनाने पर समस्या तो आती ही है, कॉलोनी के वैध अवैध के संबंध में पूरी जानकारी लेने के पश्चात ही मकान निर्माण करें।