पिछले कई महीनों से पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं रसोई गैस सहित अन्य वस्तुओं के दामों में भारी इजाफा देखा जा रहा है पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों के बीच रविवार को डीजल के दाम में जबरदस्त उछाल देखा गया जहां इतिहास में पहली बार 100 के आंकड़े को पार करते हुए डीजल 100 रु 14 पैसे प्रति लीटर के दाम पर बिका। जिंदगी में पहली बार डीजल के दाम का शतक पूरा होने पर बालाघाट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गोंदिया रोड स्थित भाटिया पेट्रोल पंप पर पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन किया जहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीजल के दाम 100 से अधिक होने,और पेट्रोल की तरह शतक पूरा कर लगातार डीजल के दाम बढऩे पर ना सिर्फ पेट्रोल पंप की मशीन को तिलक लगाकर उसे फूलों की माला पहनाई बल्कि इस ऊंची कीमत पर भी डीजल खरीदने वालों को सलाम करते हुए उन्हें मिठाईया खिलाकर डीजल के शतक पूरा होने पर लोगो को बधाइयां भी दी। विरोध स्वरूप किए गए इस प्रदर्शन के दौरान जहा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तंज कसा, तो वहीं उन्होंने पेट्रोल पंप को सरकार की लूट का अड्डा बताते हुए पेट्रोल पंप का नाम बदलकर ,पेट्रोल पंप का नाम डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन” रखने की मांग की डीजल महंगाई के विरोध में किए गए इस अनोखे प्रदर्शन में जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह भाटिया, सचिव गुरुदयाल सिंह भाटिया ,उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर, अजय हरिनखेडे ,प्रमोद साहू, समीर हुसैन, राकेश कुमार ,तप्पा जी, जागेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इतिहास में पहली बार डीजल १०० के पार-अविनाश
पेट्रोल पंप पर किए गए इस अनोखे प्रदर्शन के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने बताया कि आज भारत के इतिहास में डीजल ने अपना शतक पूरा किया है भारत के लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि डीजल पंप की मशीन में तिहाई का भी अंक आंकड़ा होता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों को यह दिन भी देखना नसीब हो गया।पंप के मीटर में कीमत नहीं बल्कि मोदी का यश बढ़ रहा है बीजेपी के लोग कहते हैं कि मोदी जी इतिहास पुरुष हैं उन्हें जब इतिहास पुरुष का दर्जा दिया गया है तो वह रोज तो वे नए नए इतिहास रच रहे हैं जिंदगी में कभी डीजल के दामों ने शतक पूरा नहीं किया जो आज हो चुका है डीजल के शतक पूरा होने की खुशी में आज पेट्रोल पंप मशीन को माला पहनाई गई है वहीं डीजल पेट्रोल खरीदने वाले लोगों को मिठाई बांटी गई है क्योंकि मोदी जी जो चाहते हैं वही हो रहा है लोगों की कमर टूट रही है महंगाई ने लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है इसीलिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा इस तरह का प्रदर्शन किया गया है उन्होंने बताया कि आज हमारी ट्रांसपोर्ट लाइन बर्बाद होने की कगार पर है डीजल एक ऐसी वस्तु है जिसे हर आदमी का लेना देना रहता है डीजल महंगा होने के कारण किसान खेत की जुताई नहीं करा पा रहा है वहीं ट्रैक्टर का किराया बढ़ गया है हर आदमी जो पहनता है,ओढ़ता है खाता है सहित अन्य तरह की वस्तुएं आज महंगी हो चुकी है क्योंकि इन सभी वस्तुओं का परिवहन ट्रकों से होता है डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं और जिससे व्यापार हमारा प्रभावित हो चुका है ट्रकों की किस्त नहीं निकल पा रही हैं लगातार डीजल के रेट बढ़ रहे है लेकिन मोदी जी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है मोदी जी ने पहले कहा था कि कच्चा तेल सस्ता हो रहा है इसीलिए वे उस पर एक्साइज ड्यूटी लगा रहे हैं जैसे ऐसे तेल महंगा होगा वैसे वैसे एक्साइज ड्यूटी हटा ली जाएगी लेकिन गवर्नमेंट ने इसे लूट का अड्डा बना रखा है पेट्रोल पंप का नाम बदलकर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सेंटर रखना चाहिए क्योंकि 100 के डीजल में केंद्र व राज्य सरकार 75 रु का टैक्स वसूल रही है डीजल के दाम बढऩे के चलते हर चीज के दाम बढ़ गए हैं और महंगाई चरम पर है जिसके विरोध में आज यह प्रदर्शन किया गया है।