बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम समनापुर से ग्राम पंचायत रोशना पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सडक़ योजना और माइनिंग विभाग के वर्चस्व और ईगो के बीच में फस गया है। जिस कारण रोजाना स्थानीय जनों को इस 3 किलोमीटर का सफर तय करने में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सडक़ में इतने ज्यादा गड्ढे हो गये है कि इस सडक़ पर आये दिन दुर्घटना होने की स्थिति बनती रहती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना अंतर्गत बनाई गई थी सडक़
दरअसल कुछ साल पहले प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत समनापुर से रोशना दूरी 3 किलोमीटर सडक़ बनाई गई थी। लेकिन रेत उत्खनन के लिए खदान को जाने वाला रास्ता भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से टूट गया है। प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी कलेक्ट्रेट के माध्यम से माइनिंग को भेज दी है कि वह इस टूटी सडक़ का मरम्मत कार्य करवाये। लेकिन इस पूरे मामले में माइनिंग विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की।
स्थानीयजनों में सडक़ को लेकर आक्रोश
दूसरी ओर बदहाल सडक़ के हालात देखकर स्थानीय जनो में बहुत अधिक आक्रोश का माहौल है उन्हें इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि सडक़ की मरम्मत कौन करेगा। उन्हें तो बस मतलब यह है कि जैसे भी हो प्रशासन जल्द से जल्द इस सडक़ की मरम्मत करें, जिससे उन्हें आवाजाही में परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना का खतरा भी कम हो सके।
आधा दर्जन गांव के लोग इस मार्ग से आना-जाना करते हैं – रतनलाल
ग्राम समनापुर निवासी रतनलाल डहारे ने बताया कि इस रोड पर रोज सुबह शाम उन्हें आना जाना पड़ता है इस रोड पर परेशानी बहुत है गड्ढे बहुत हो गए हैं लेकिन रोड वाले ध्यान नहीं देते आज ही एक एक्सीडेंट हुआ है गड्ढे के कारण गाड़ी कंट्रोल नहीं होती, बहुत ज्यादा परेशानी होती है लोगों को आने जाने में। यहां से आधा दर्जन गांव के लोग आना-जाना करते हैं इस रोड की मरम्मत होना चाहिए।
रोड की बहुत ज्यादा हालत खराब है – केवल सिंह
ग्राम घोडग़ाटोला निवासी केवल सिंह उईके ने बताया कि इस रोड पर समस्या यह है कि रोड की बहुत ज्यादा हालत खराब है गड्ढे बहुत हो गए हैं। रेत के डंपर इस रोड पर चलते हैं इसकी शिकायत तो होती रहती है लेकिन कोई ध्यान नहीं देते। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग वाले इस ओर आज तक कभी नहीं दिखे।
डंपर वालों ने रोड की हालत खराब कर दिए – मंगल गिरी
ग्राम नेवरगाव निवासी मंगल गिरी ने बताया कि इस रोड में बहुत समस्या है डंपर वालों ने रोड की हालत खराब कर दिए, भारी वाहन इस मार्ग से जाते हैं। आने जाने वालों को गड्ढों के कारण बहुत तकलीफ होती है गड्ढों के कारण कई लोग गिरते हैं, वही विभाग वाले इस सडक़ की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं सडक़ को जल्द सुधारा जाए यही मांग है।
सडक़ में गिरने का डर बना रहता है – लालचंद
इस सडक़ से जाने वाले ग्राम नेवरगाव निवासी दिव्यांग व्यक्ति लालचंद हीरापुरे ने बताया कि इस सडक़ में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि उन्हें अपनी तीन पहिया गाड़ी को चलाने में बहुत दिक्कत होती है। गड्ढों के कारण गिरने का डर बना रहता है कोई गाड़ी आती है सामने से या पीछे से तो साइड देने के लिए जगह नहीं रहती, इस सडक़ को बनाने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग वालों को ध्यान देना चाहिए।
प्रसूता महिलाओं की सडक़ में डिलीवरी हो जाती है – त्रिलोक सुलाखें
ग्राम समनापुर निवासी जागरूक युवा त्रिलोक सुलाखें ने बताया कि इस रोड से भारी-भरकम वाहन जाते हैं यह रोड प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत काफी संघर्षों के बाद बनी है। यहां पर पहले जो रोड हुआ करती थी उससे कहीं ज्यादा रोड की हालत अभी खराब हो गई है, शासन प्रशासन इस सडक़ पर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दे रहे हैं स्कूली बच्चे कई बार साइकिल से गड्ढों के कारण गिर जाते हैं। इस सडक़ की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि डिलेवरी कराने के लिए प्रसुता महिलाओं को ले जाया जाता है तो महिलाओं की डिलेवरी समनापुर जाते तक ही हो जाती है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के ऑफिस में जाओ तो अधिकारी नहीं मिलते, हमेशा दौरे पर अधिकारी गए हैं यह बताया जाता है। ऐसा लगता है शासन द्वारा उन्हें फ्री का वाहन दिया गया है तो शायद उस वाहन से रिश्तेदारी घूमते होंगे। अधिकारी अगर सडक़ का निरीक्षण करने दौरा करते तो इस रोड की यह हालत नहीं होती।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिख चुके हैं – सुरेश नगपुरे
ग्राम पंचायत रोशना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश नगपुरे ने बताया कि यह बात सही है यह सडक़ पूरी तरह टूट-फूट हो गई है यह पूरी जनता की समस्या है। सडक़ बनाया जाना बहुत ही जरूरी है यह सडक़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत नहीं आती, इसको लेकर उनके द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर सडक़ बनवाने की मांग की जा चुकी है। संबंधित विभाग के भी संज्ञान में इस समस्या को लाया जा चुका है आवागमन के लिए यह प्रमुख रोड है जनता द्वारा इस सडक़ को मरम्मत किए जाने को लेकर हमेशा सवाल किया जाता है जिस पर उनके द्वारा जनता को हमेशा संबंधित विभाग से बात करने का आश्वासन दिया जाता है।
उस सडक़ को हम रिपेयर नहीं करेंगे – त्रिपाठी
मोबाइल पर चर्चा करने पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बताया कि वहां खदान चालू हुई है जिसके कारण रोड खराब हुई है। उस सडक़ को हम रिपेयर नहीं करेंगे, नियम यही है सडक़ को खदान वाले ही ठीक करेंगे। प्रधानमंत्री सडक़ में 8 टन का वाहन अलाऊ है इस समस्या को लेकर कलेक्टर एवं माइनिंग विभाग वालो से बात की जाएगी। हमारे विभाग ने इस रोड को मरम्मत करने मना कर दिए हैं, माइनिंग का एक फंड होता है उससे सडक़ को ठीक कराने के लिए कहेंगे, वाकई में रोड बहुत खराब है।