बालाघाट : दहेज में 5 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को मारपीट कर निकाले घर से

0

नगर के ढीमरटोला बूढ़ी में अपने मायके में रह रही एक महिला ने अपने पति ससुर और सास के विरुद्ध दहेज में 5 लाख रुपये की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर घर से निकालने का आरोप लगाई।महिला श्रीमती अनीता रंगारे 37 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने उसके पति सुजीत रंगारे, ससुर चेतन रंगारे और सास अलका रंगारे ग्राम कोलीवाड़ा थाना रामपायली निवासी के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 मई 2004 को अनीता का विवाह सुजीत रंगारे ग्राम कोलीवाड़ा(रामपायली) निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था।

दिन के दो बच्चे हैं जिनमें एक लडक़ा एक लडक़ी है शादी के 2 वर्ष बाद अचानक अनीता को उसके ससुराल वाले दहेज में मायके से 5 लाख रुपये लाने की मांग करने लगे थे  और यह कहने लगे कि 5 लाख रुपये लेकर नहीं आएगी, तब तक हम तुझे घर में नहीं रहने देंगे और आये दिन अनीता को उसकी सास अलका रंगारे, ससुर चेतन रंगारे, पति सुजीत रंगारे सभी एक राय होकर मारपीट करते हुए मायके से दहेज में 5 लाख रुपये लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे। इस संबंध में अनीता ने अपने माता पिता को बताई तब अनीता के पिता ने अपनी हैसियत से 50 हजार रुपये अनीता के पति सुजीत को दिए थे।

उसके बाद भी अनीता को उसकी सास ससुर और पति पूरे 5 लाख रुपये नहीं लाई कहकर  आए दिन झगड़ा विवाद कर मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। माह सितंबर 2018 में अनीता के  सास ससुर के कहने पर पति ने दूसरी लडक़ी लाकर घर में रख लिया। जिसके  साथ वह पत्नी की तरह व्यवहार करता था। अनीता के विरोध करने पर पति सुजीत कहने लगा कि मैंने इससे शादी कर लिया हूं,  मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, तेरा इस घर में कोई अधिकार नहीं है कह कर अनीता को उसके पति  ससुर सास ने मारपीट कर घर से भगा दिए। तब से अनीता अपनी लडक़ी को लेकर अपने मायके में आकर रहने लगी। तब से अब तक अनिता के  पति सास ससुर को काफी मनाने का प्रयास किया गया किंतु वे लोग नहीं माने।  अनिता ने इस दहेज प्रताडऩा की शिकायत  कोतवाली बालाघाट में की थी कोतवाली पुलिस ने अनीता द्वारा की गई शिकायत पर उसके पति सुजीत रंगारे, ससुर चेतन रंगारे, और सास अलका  रंगारे के विरुद्ध धारा 498ए 34 भादवि और 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here