बिजली ऑफिस में कार्यरत लाइनमैन की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक सुनील रनगड़े 55 वर्ष वार्ड नंबर 32 मोतीनगर बालाघाट निवासी है। सुनील की हार्ट अटैक आने से मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
21 जून की रात 12 बजे सुनील रनगड़े विद्युत आफिस नाइट ड्यूटी में गए थे। 22 जून को सुबह 6 बजे करीब सुनील रनगड़े ऑफिस के बाथरूम में गिर गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग विद्युत ऑफिस पहुंचे। परिजन सुनील को जिला अस्पताल बालाघाट लेकर आए। जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिए। प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील की मौत हार्ट अटैक से हुई है।