बालाघाट : न्यायालय पहुंचा बालाघाट इंग्लिश स्कूल का विवाद

0

जिले की सबसे पुरानी इंग्लिश मीडियम स्कूल बालाघाट इंग्लिश स्कूल में बीते कुछ वर्षों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बालाघाट एजुकेशन सोसायटी के सदस्यों ने दो अलग-अलग कार्यकारिणी बना ली है। जहां दोनों ही कार्यकारिणी स्वयं को स्कूल का संचालक बताकर एक दूसरे की कार्यकारिणी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर दूसरी कार्यकारिणी को अवैध बता रहे हैं। समिति के बीच वर्षों से चल रहे इस विवाद में अब स्कूल के कई शिक्षक शिक्षिकाओं की सैलरी और उनकी नौकरी भी दांव पर आ गई है समिति को लेकर पिछले कई दिनों से जारी विवाद के बीच लगभग 45 स्कूल शिक्षक शिक्षिकाओं में से 13 शिक्षक शिक्षिकाओं की तनख्वाह पिछले एक डेढ़ साल से अटकी हुई है। इसी को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उनका वेतन दिए जाने की मांग की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने शिक्षक शिक्षिकाओं के हक में फैसला सुनाया है वही बालाघाट इंग्लिश स्कूल की संचालन करने वाली संस्था बालाघाट एजुकेशन सोसाइटी को शिक्षक शिक्षिकाओं का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।इस पूरे मामले को लेकर बालाघाट इंग्लिश स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष बलदेव गुप्ता ने बताया कि सीबीएससी के नियम विरुद्ध कार्य करने पर 12-13 शिक्षक शिक्षिकाओं को निष्कासित किया गया है निष्कासित शिक्षक शिक्षिकाओं ने कितना काम किया है इसकी जानकारी उन्होंने प्राचार्य को नहीं दी है हाईकोर्ट ने शिक्षक शिक्षिकाओं को बकाया वेतन देने कहा है यदि वह जानकारी प्राचार्य को दे देंगे।

बालाघाट इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य श्री नायडू ने बताया कि शिक्षक शिक्षिकाओं का काम पढ़ाना है उन्हें समिति के बीच जारी विवाद में नहीं पड़ना चाहिए लेकिन निष्कासित किए गए शिक्षक शिक्षिका समिति के विवाद में बोल रहे थे समिति के निर्णय को नहीं मान रहे थे वही सीबीएससी के नियम फॉलो नहीं कर रहे थे जिस पर उन्हें निष्कासित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here