ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ चरस एवं गांजा की तस्करी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पिता-पुत्र कोसमी के वार्ड नंबर 10 बंदरझिरीया निवासी सालिकराम मोमने उम्र 53 वर्ष और उसका पुत्र रोहित मोमने उम्र 21 वर्ष है।
आरोपियों के पास से तलाशी लेने पर पुलिस द्वारा 1 किलो 850 ग्राम गांजा और 17 ग्राम चरस की 21 गोलियां जप्त की गई है। जप्त गांजे की कीमत 14 हजार और चरस की कीमत साडे 5 हजार रुपए बताई गई है।
सीएसपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि मादक पदार्थ की बिक्री या तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है आरोपियों के पास से जप्त चरस की लिंक तलाश किया जा रहा है। जिस प्रकार से महाराष्ट्र और उड़ीसा के तरफ से मादक पदार्थ लाने की सूचनाएं मिल रही है उससे लगता है कि कोई गिरोह सक्रिय हो सकता है। अगर कोई गिरोह सक्रिय है और बालाघाट में सप्लाई करता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।