बालाघाट : बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। अल्प प्रवास पर बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंगलवार को बस ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में चर्चा के दौरान बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में बस ऑपरेटरों की स्थिति काफी खराब है और वे बस संचालन नहीं करना चाहते उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि कोरोनाकाल की 16 महीने की अवधि का टैक्स शून्य किया जाए। और यह प्रक्रिया 31 मार्च 2022 तक होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेश के तहत 10 अप्रैल से 31 मई तक बस का संचालन बंद था उस 51 दिन की अवधि का भी टैक्स शून्य किया जाना चाहिए । सरकार के द्वारा 25 प्रतिशत किराया में इजाफा किया गया है हमारे द्वारा 3 साल से किराया बढ़ाए जाने की मांग की गई लेकिन वर्तमान में 25 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया है जबकि वर्तमान में डीजल 100 रूपये चल रहा है टेक्स बड़े हुए हैं स्पेयर पार्ट्स भी महंगा है इसको देखते हुए किराया में इजाफा किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि बस का संचालन नहीं करने को लेकर नान यूज सरकार ने 2 महीने की अवधि नियत की है हम इसे 1 साल बढ़ाने की मांग करते हुए उसका अधिकार जिला परिवहन अधिकारी को मिलना चाहिए और नान यूज को लेकर जो 1000 रूपये की राशि ली जाती है उसे घटाकर 100 रूपये किया जाए उन्होंने कहा कि 19 मार्च 2021 से अंतरराज्यीय बसों पर रोक लगाई गई है यदि नागपुर गोंदिया आमगांव तक सरकार बसों के संचालन पर विचार करें तो हम उनका समर्थन करेंगे उन्होंने कहा यह ट्रेन चालू ना होने के कारण ऑटो से अवैध परिवहन किया जा रहा है जो कि अनुचित है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हमारा ज्ञापन स्वीकार किया गया है और उचित निर्णय लेने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here