जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को बिजली बिल में लगातार हो रही वृद्धि और अघोषित कटौती के विरोध में जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता के कार्यालय का घेराव करते हुए बिजली बिल की होली जलाई गई दौरान कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम बिजली अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत के बढ़ते बिलो और अघोषित विद्युत कटौती के कारण आम जनमानस किसान सभी परेशान हैं। कोरोना महामारी के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं। ऐसे में बिजली बिल में बेहताशा व्रद्धि अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसानों को उनकी फसल की चिंता सताने लगी है।