बालाघाट में 10 ओवरलोड बसों पर कार्रवाई, 40 हजार रुपये का चालान कटा

0

बालाघाट। सीधी में हुए बस हादसे के बाद भी बालाघाट जिले में यात्री बसें परिवहन विभाग के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। क्षमता से अधिक सवारियों को बसों में भरकर सड़क पर दौड़ रही हैं। जिससे सवारियों की जान खतरे में आ गई है। यहां मिले निर्देश के बाद जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढपाले ने गुरुवार को बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर चल रही बसों को रोककर उन पर कार्रवाई की है।

40 हजार से अधिक की हुई चालानी कार्रवाई

बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर चल रही बसों को रोककर उन पर कार्रवाई के दौरान ये बात सामने आई है कि बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जा रहा है। जिस पर परिवहन अधिकारी ने करीब दस बसों पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार का चालान काटा है और उन्हें निर्धारित सीट के अनुसार की सवारी बैठाने की हिदायत दी है।

फिटनेस, बीमा और स्पीड गर्वनर की जा रही जांच

परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने बताया कि जांच के दौरान बसों में परमिट तो सही मिल रहा है, लेकिन स्पीड और क्षमता से अधिक सवारी भरी जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान स्पीड गर्वनर, पीओसी, फिटनेस व बीमा की स्थिति की भी जांच की जा रही है। बालाघाट वारासिवनी मार्ग पर कार्रवाई करने के बाद परिवहन विभाग का अमला कटंगी मार्ग पर यात्री बसों पर कार्रवाई कर रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here