लालबर्रा रोड ग्राम गर्रा स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार मुकेश पंचबाहे 35 वर्ष गर्रा निवासी को जिला अस्पताल से गोंदिया रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून को 11 बजे करीब मुकेश मोटरसाइकिल में गर्रा से कनकी की ओर जा रहा था तभी गर्रा में लालबर्रा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास लालबर्रा की ओर से तेजरफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। ट्रक की जबरदस्त होकर से मोटरसाइकिल सवार मुकेश पंचबाहे गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जिससे तुरंत ही जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए थे। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोंदिया रिफर कर दिया गया है।