शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों से अच्छे परीक्षा परिणाम आने की अपेक्षा तो रखी जाती है लेकिन स्कूलों में क्या कमी है पढ़ाई में क्या समस्या जा रही है इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिले में प्राथमिक स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त है शिक्षक नहीं होने के कारण कई विषयों की पढ़ाई करवाने में स्कूल प्रबंधन को समस्या होती है।
बालाघाट विकासखंड की ही बात करें तो इस विकासखंड में शिक्षकों के करीब 2 सैकड़ा पद रिक्त होना बताया जा रहा है शिक्षकों की कमी होने के कारण स्कूल प्रशासन को अतिथि शिक्षकों की पदस्थापना कर पढ़ाई करवाना पड़ता है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी एन पी मलगाम ने बताया कि शिक्षकों की कमी होने के कारण पढ़ाई करवाने में समस्या कई स्कूलों में होती ही है इस समस्या के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है तथा जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षकों की पदस्थापना करवाने की मांग भी की गई है। शासन द्वारा जल्द शिक्षकों की भर्तीया करवाकर इस समस्या को दूर किया जाना चाहिए।










































