बालाघाट : वैनगंगा नदी में डूबा युवक, दोस्त के घर शादी में आया था मृतक

0

भोपाल से अपने दोस्त की बहन की शादी में रेंगाटोला जागपुर आये युवक की वैनगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। 30 जून को 11 बजे करीब यह घटना वारासिवनी थाना क्षेत्र मेंआने वाली वैनगंगा नदी के रेंगाटोला घाट में हुई। मृतक युवक तुषार पिमपड़े 18 वर्ष ज्योति बफुले नगर भोपाल निवासी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रेंगाटोला में प्रशांत की बड़ी बहन प्रीति की शादी थी इस शादी में शामिल होने प्रशांत के दोस्त तुषार सिद्धार्थ अन्य युवक 25 जून को ग्राम रेंगाटोला आए थे। वैवाहिक कार्यक्रम के चलते 29 जून को दिन में प्रशांत की बड़ी बहन प्रीति की शादी हुई थी,। 30 जून को 10 बजे करीब प्रशांत सिद्धार्थ और तुषार के अलावा कुछ लोग गाँव के समीप वैनगंगा नदी के रेंगाटोला घाट गए थे। तुषार प्रशांत दोनों नदी किनारे पानी में खेलते हुए चट्टान पार कर रहे थे और चट्टान से किनारे तरफ आते समय अचानक तुषार का पैर नदी किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढे फिसल गया तुषार को गहरे पानी में ज्यादा देख प्रशांत ने उसका हाथ पकड़ा और अपनी ओर खींच रहा था तभी तुषार का हाथ प्रशांत से छूट गया और प्रशांत के देखते-देखते तुषार नदी के गहरे पानी में समा गया।

पुलिस थाना वारासिवनी के उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद पटले ने बताया कि वैनगंगा नदी के मरघटीघाट में एक लड़के की डूबने की सूचना मिली थी। आकर देखें लड़के की लाश नदी से निकाली गई थी। लड़का तुषार भोपाल का रहने वाला है। जो अपने दोस्त के यहां शादी में आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here