बालाघाट : शराबी व्यक्ति ने नगर निरीक्षक के साथ की अभद्रता

0

 कोतवाली क्षेत्र में आने वाले बूढ़ी रोड आईटीआई के पास रात्रि कालीन गस्त पर निकले नगर निरीक्षक एमआर रोमड़े के वाहन को रोककर  एकशराबी व्यक्ति उन्हें अपशब्दों को प्रयोग  कर  उनके साथ छीना झपटी कर बैठा।  कोतवाली पुलिस ने शासकीय वाहन को रोककर शासकीय कार्य में बाधा डालकर अब शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार व्यक्ति कमलेश पिता फतेलाल पटेल 45 वर्ष वार्ड नंबर 13 ढीमर टोला सागोनवन बालाघाट निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जुलाई की रात्रि 9 बजे करीब नगर निरीक्षक एमआर रोमड़े अपने स्टाफ के आरक्षक शैलेश गौतम गजेंद्र माटेऔर वाहन चालक ईश्वरी मरावी के साथ रात्रि कालीन भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान बूढ़ी रोड आईटीआई के पास पहुंचे जहां पर रोड पर गाय बैठी हुई थी।

गाय को बचाते हुए वाहन चालक द्वारा वाहन को निकाला जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अवंती बाई चौक तरफ से आए जिसमें पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरा और पुलिस वाहन के सामने आकर वाहन को रोक लिया और गाली गुप्तार करते हुए बोलने लगा कि तुम को दिख नहीं रहा है क्या, गाय बैठी है और तुम गाड़ी निकाल रहे हो ।वह व्यक्ति शराब के नशे में था। नगर निरीक्षक श्री रोमड़े द्वारा उस व्यक्ति को समझाइश दी गई कि हम पुलिस वाहन धीरे से ही निकाल रहे हैं। किंतु वह व्यक्ति  उत्तेजित होकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगा।

जिसे मोटरसाइकिल में बैठे एक अन्य व्यक्ति द्वारा भी  समझाइस   दी जा रही थी किंतु वह व्यक्ति नहीं माना और गाली गुप्तार करते हुए नगर निरीक्षक श्री रोमड़े के पुलिस ड्रेस का स्टार वाली फ्लेग को पकडक़र छीना झपटी  करने लगा जिससे स्टार वाला फ्लैग नीचे गिर गया। जिसके बाद नगर निरीक्षक श्री  रोमड़े ने अपने स्टाफ के साथ इस व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से पकड़े। नाम पता पूछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश पिता फतेलाल पटेल 45 वर्ष वार्ड नंबर 13 ढीमरटोला वार्ड नं 13 बालाघाट निवासी बताया। इस व्यक्ति द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालकर शासकीय वाहन को रोककर नगर निरीक्षक श्री रोमड़े के साथ अभद्र  व्यवहार किया। कोतवाली पुलिस ने इस व्यक्ति के विरुद्ध धारा 341 186 294 353 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here