बालाघाट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की डीआरएम ने जगाई उम्मीद

0

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के डीआरएम मनिंदरजीत सिंह उप्पल का शनिवार को बालाघाट आगमन हुआ। सर्वप्रथम वे हट्टा रोड स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण और गुड सेड निर्माण के उन्नयन के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे एवं सांसद ढालसिंह बिसेन के प्रमुख उपस्थिति में हुआ। इसके पश्चात डीआरएम द्वारा हट्टा रोड स्टेशन एवं बालाघाट स्टेशन का निरीक्षण किया गया व जिले के उत्तरोत्तर विकास के लिए क्या किया जा सकता है इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डीआरएम मनिंदरजीत सिंह उप्पल द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सांसद ढालसिंह बिसेन उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के पश्चात चर्चा के दौरान डीआरएम श्री उप्पल ने बताया कि बालाघाट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की पूरी कोशिश रहेगी, आने वाला समय इस एरिया के लिए बेहतरीन होगा इसकी वे आशा दिलाते हैं। आज हट्टा रोड स्टेशन में गुड शेड बनाया गया, बालाघाट स्टेशन के आल्टरनेट गुड शेड के रूप में बनाया गया है क्योंकि बालाघाट में बहुत ट्राफिक आने लगा है। हम चाहते हैं कुछ ट्राफिक बालाघाट का हट्टा रोड स्टेशन लेकर जाए, इससे फायदा यह होगा जो लोग हट्टा रोड स्टेशन लेकर आएंगे उन्हें 20 रुपये का प्रति टन लिमिट दिया जाएगा ताकि लोगों को वहां से उठाकर ले जाने में सहूलियत हो।

बालाघाट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान दो तीन चीजें संज्ञान में आई है, एक फुट ओवरब्रिज आने वाले समय में बालाघाट स्टेशन में बनेगा इसकी डिमांड रखी गई है। जिसे टेक्निकल अमले को बता दिया है इसका स्टीमेट बनाकर इस साल के बजट में यह चला जाएगा। इसके अलावा गुड शेड में प्लेटफार्म की चौड़ाई बढ़ाना है इसका भी प्रपोजल रखा जाएगा, सेकंड एंट्री को लेकर भी जांच की है ताकि पैसेंजर को सुविधा हो सके, पैसेंजर फुट ओवरब्रिज के माध्यम से दूसरी ओर से अपनी ट्रेन की तरफ जा सकेंगे।

डीआरएम श्री उप्पल ने ट्रेनों को लेकर कहा कि वर्तमान समय में 16 पैसेंजर ट्रेन 1 दिन में आती है और 3 मेल एक्सप्रेस आती है। लामता समनापुर सेक्शन का काम खत्म हो गया है वह काफी समय से पेंडिंग था, बालाघाट को नैनपुर और जबलपुर से जोड़ दिया गया है। यह सब कार्य क्षेत्र को अपडेट करने के लिए कराए जाते हैं इसमें बाद अपग्रेडेशन यह होगा अगले 30 साल के लिए हम सोच रहे हैं डबल लाइन कराने का। जबलपुर से बालाघाट और यहां से गोंदिया तथा गोंदिया से बल्लारशाह तक डबलिंग कराया जाएगा, आने वाले समय में डबलिंग का भी प्रपोजल तैयार होकर भिजवाए जाएगा। चर्चा के दौरान डीआरएम ने सांसद ढालसिंह बिसेन की सराहना भी की, उन्होंने कहा कि सांसद जी के प्रयास के कारण ही यह सब सेंक्शन हुए हैं। जहां तक नागपुर और रायपुर के लिए बालाघाट से सीधी रेल सेवा की बात है तो कोई भी चीज धीरे-धीरे ही आगे बढ़ती है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here