प्रशासकीय कार्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शासन द्वारा अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया समय-समय पर की जाती है पिछले महीने अगस्त में शासन ने लगभग सभी विभागों में इस प्रक्रिया को अपनाते हुए कई अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर से उधर किया था लेकिन जिले में अब भी ऐसे कुछ अधिकारी कर्मचारी हैं जिनका स्थानांतरण होने के बाद भी वे जिले में जमे हुए हैं ।
इन दिनों जिला चिकित्सालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी अब्दुल कादर फखरुद्दीन रजा और जनजाति कार्यालय विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त सुधांशु वर्मा इसी मामले को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं जहां अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण के बावजूद भी वे अब तक विभाग से रिलीव नहीं हुए हैं। आपको बताएं कि पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बाबू कादर फखरुद्दीन रजा के घर 4 अगस्त को लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्यवाही की थी।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग के बाबू के घर से लोकायुक्त की टीम को 1 करोड़ 8 लाख 79 हजार 559 रुपए की संपत्ति हाथ लगी थी जिसके बाद वे अवकाश पर चले गए थे जो आज तक विभाग वापस नहीं आए।
इसी बीच 31 अगस्त को संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश शासन द्वारा उनका स्थानांतरण जिला बुरहानपुर किया गया था जारी किए गए इस आदेश में 1 सप्ताह के भीतर उन्हें नवीन पदस्थापना पर पदस्थ होने को कहा गया था जारी किए गए आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि किसी भी प्रकार का अवकाश मान्य नहीं किया जाएगा वही जारी किए गए आदेश को तत्काल अमल में लाने को कहा गया था लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी ना तो वे अब तक विभाग से रिलीव हुए है, ना ही उन्हें विभाग ने रिलीव किया है और ना ही उन्होंने नवीन पदस्थापना का पद ग्रहण किया है दूसरा नाम इन दिनों जनजाति कार्यालय बालाघाट के सहायक आयुक्त सुधांशु वर्मा का काफी सुर्खियों में है। तो अपने स्थानांतरण के 1 महीने बाद भी बालाघाट में जमे हुए हैं।
मोबाइल पर की गई चर्चा के दौरान जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ एके जैन ने बताया कि उनके विभाग में पदस्थ बाबू कादर फखरुद्दीन रजा के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा था उसके बाद से ही वे अवकाश पर गए हुए हैं जब वे अवकाश से वापस आएंगे तब उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा।
मोबाइल पर की गई चर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने बताया कि यह यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है जल्द ही मामले का संज्ञान लेकर हमारे द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।