बालाघाट : 7 वर्षीय मासूम बच्ची की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत

0

ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम दुगलई में एक 7 वर्षीय बच्ची की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई ।25 जुलाई को 1:30 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह लडक़ी अन्य बच्चों के साथ अपने खेत रोड किनारे खेल रही थी। ग्रामीण पुलिस ने  बालिका राशि पिता गणपत मरकाम 7 वर्ष की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दुगलई निवासी गणपत मरकाम जोकि भैंस चराने का काम करते हैं जिनके परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं। जिनमें राशि मंझली लडक़ी थी और वह कक्षा दूसरी की छात्रा थी बताया गया है कि 25 जुलाई को सुबह गणपत मरकाम अपने गांव के पटेल की भैंस चराने चला गया था।जिसके बाद राशि अपनी मां सविता के साथ खेत आ गई थी।बताया गया है कि 1 बजे करीब राशि की माँ सविता खेत मे परहा लगा रही थी।राशि अन्य बच्चों के साथ खेत समीप रोड किनारे खेल रही थी जो खेलते खेलते रोड किनारे पानी से भरे गड्ढे तरफ चली गई और खेल खेल के दौरान राशि का पैर गड्ढे में फिसलने से वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। राशि को गड्ढे में गिरते बच्चों ने देखें और चिल्लाए बच्चों की आवाज सुनकर समीप कृषि कार्य कर रहे कृषक दौड़े। इस घटना की सूचना मिलते ही100 डायल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे गांव वालों ने बच्ची राशि की लाश बाहर निकालें घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाने से थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, सहायक उपनिरीक्षक शिवदयाल पटले हमरा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मृतिका राशि की लाश का पंचनामा कार्रवाई की और लाश जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए। आगे मर्ग जांच की जा रही है।


खेलते खेलते बच्ची गड्ढे मे΄ गिर गई-रामकिसन
रामकिशन टेकाम ने बताया कि राशि उसके मोसे भाई गणपत मरकाम की बेटी है वह अपनी मम्मी के साथ खेत गई थी 1:00 बजे करीब राशि जब अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी तभी वह खेलते खेलते गड्ढे में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई


माँ के साथ खेत गई थी- सहायक उपनिरीक्षक शिवदयाल
सहायक उपनिरीक्षक शिवदयाल पटले ने बताया कि फोन द्वारा सूचना मिली कि ग्राम दुबलई में एक बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही टीआई के साथ घटना स्थल पहुंचे उस समय बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया था। बच्ची राशि पिता गणपत मरकाम 7 वर्ष वार्ड नंबर 19 दुगलई की रहने वाली है जो अपनी मां के साथ खेत गई थी। मां खेत में परहा लगा रही थी तभी बच्ची राशि अन बच्चों के साथ खेल रही थी खेलते खेलते गड्ढे में पैर फिसलने से वह गिर गई।मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here