नगर के कॉलेज चौक पर स्थित शंकरसाव पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य १३ अप्रैल को एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गये। प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव जब बालाघाट से होते हुये अपनी कार से वारासिवनी पहुॅचे और रामपायली चौक अपने कॉलेज की तरफ बढ़े तभी रामपायली चौक के समीप पहुॅचने के दौरान सामने एक निजि यात्री बस खड़ी हुई थी तो वही रामपायली की और से दीनदयाला चौक की और दस चक्का वाहन आ रहा था जिसे देखकर उन्होने अपनी कार बस के पीछे लगा दी परंतु ट्रक उनके ड्रायवर साईड के दरवाजे को घसीटता हुआ निकला और मौके से फरार हो गया। जिसकी प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा लिखित शिकायत वारासिवनी में दर्ज कराई गई है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ मगर एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। पद्मेश से चर्चा में प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वह बालाघाट से प्रतिदिन वारासिवनी महाविद्यालय आते है। १३ अप्रैल को भी जब वे महाविद्यालय के समीप चौक पहुॅचे जहां एक यात्री बस खड़ी हुई थी वही एक ट्रक उनकी और आ रहा था। जिसे देखकर उन्होने अपनी कार को खड़ी कर दिया किंतु ट्रकसही तरीके से नही कटने से उनके कार के ड्रायवर साईड का साईड ग्लास व दरवाजा की चादर को डेमेज करते हुये निकल गया है। वे काफी घबराहट में थे मगर उन्हे किसी प्रकार की चोट नही आयी है। उन्होने बताया कि कार को जरूर नुकसान हुआ है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा वारासिवनी पुलिस में लिखित रूप से दर्ज करा दी गई है।