बाल बाल बचे बालाघाट एसडीएम

0

नगर के वारासिवनी रामपायली मार्ग पर 11 फरवरी की दोपहर करीब 4.20 बजे बालाघाट एसडीएम संदीप सिंह सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे। जिस पर उन्होंने तत्काल स्थानीय पोलिस व राजस्व अमले को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपायली में संस्कृति विभाग को भूमि दिए जाने की कार्यवाही राजस्व विभाग के द्वारा की जा रही है जिसके लिए बालाघाट एसडीएम संदीप सिंह का आवागमन वारासिवनी रामपायली और बालाघाट में बना हुआ है। इसी कड़ी में वह शनिवार को रामपायली में अपने कार्य खत्म कर वापस वारासिवनी की ओर आ रहे थे तभी मार्ग में उनके पीछे से आ रही निजी बस ने उनके शासकीय वाहन को कट मार दिया जिसके कारण उनका वाहन अनियंत्रित होते होते बचा। जिन्होंने तत्काल अपने ड्राइवर को बस के आगे वाहन लेने को कहा और नगर के वार्ड नंबर 1 रामपायली रोड स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास में बस को रुकवाया और तत्काल घटना की जानकारी वारासिवनी पुलिस एवं तहसीलदार कार्यालय को दी गई। जिस पर तहसीलदार राजेंद्र टेकाम एवं थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे जिन्हें एसडीएम संदीप सिंह के द्वारा घटना की जानकारी दी गई कि जब शासकीय वाहन है उसे देखकर निजी वाहनों के द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाकर कट मारा जा रहा है तो आम नागरिकों के साथ किस प्रकार की हरकतें की जाती होगी जिसको लेकर उक्त वाहन पर कार्यवाही करने एवं अन्य वाहनों की भी जांच करने के लिए निर्देशित कर एसडीएम संदीप सिंह अपने वाहन से बालाघाट के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा निजी बस को अपनी अभिरक्षा में लेकर वारासिवनी थाने में लाकर खड़ा करा दिया गया है जिस पर कार्यवाही की जा रही है। वही नगर में घूम रहे भारी वाहनों की जांच करने कि बात पुलिस विभाग के द्वारा कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here