बिग बॉस के घर में नई ‘बॉस लेडी’ निया शर्मा

0

Bigg Boss OTT: अभिनेत्री निया शर्मा ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुकी हैं। उन्होंने गोल्डन गाउन पहनकर घर में एंट्री ली और उनकी एंट्री का वीडियो ही सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। अब बिग बॉस ने निया को नई ‘बॉस लेडी’ घोषित किया है। इससे पहले निशांत भट और मूस जट्टाना को ‘बॉस मैन’ और ‘बॉस लेडी’ के लिए पहले दावेदार के रूप में घोषित किया गया था।

क्या हैं बॉस लेडी बनने के फायदे

बिग बॉस में ‘बॉस मैन’ और ‘बॉस लेडी’ को कुछ खास अधिकार मिलते हैं, जो अन्य सदस्यों के पास नहीं होते। आमतौर पर ये दोनों लीडर की तरह काम करते हैं। कुछ दिन पहले ही ‘बॉस मैन’ और ‘बॉस लेडी’ के रूप में प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन ने शमिता शेट्टी को एलिमिनेट होने से बचाया था। दरअसल इन दोनों के पास किसी एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचाने की ताकत थी। प्रतीक ने निशांत भट्ट बचाना चाहते थे और नेहा अपनी बेस्टी शमिता शेट्टी को बचाना चाहती थी, एक लंबी चर्चा और समझाने के बाद दोनों ने शमिता को बचा लिया था।

निशांत के साथ आए दर्शक

शमिता को बचाने का फैसला करने के बाद प्रतीक और नेहा ने निशांत को एलिमिनेट होने के लिए छोड़ दिया था, लेकिन बाद में बिग बॉस ने दर्शकों को एक और कंटेस्टेंट को बचाने का मौका दिया और दर्शकों ने निशांत के पक्ष में वोटिंग करके उन्हें भी एलिमिनेट होने से बचा लिया। अब दिव्या अग्रवाल, मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह वीकेंड के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।

टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं निया शर्मा

टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा अपने ग्लैमरस लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि इस शो में निया ने मानवी का किरदार निभाया था, जो बेहद ही सिंपल लड़की थी। इसके बाद निया ने बोल्ड अवतार अपनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बिगबॉस OTT में भी उन्होंने एंट्री के साथ ही काफी बोल्ड डांस किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here