बिरसा शिक्षा व्यवस्था बदहाल,19 स्कूल शिक्षक विहिन !

0

शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय शाला में की गई शिक्षकों की व्यवस्था
विकासखंड बिरसा अन्तर्गत विभिन्न प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला जो शिक्षक विहिन या एकल शिक्षकीय शाला जिसमें शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का अध्ययन अध्यापन प्रभावित हो रहा था ।

ऐसी स्थिति में जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हेमंत राणा द्वारा विकासखंड अन्तर्गत विभिन्न संकुल प्राचार्यो को स्थिति से अवगत कराते हुए ऐसी शालाओं में अध्ययन अध्यापन को सुचारू व व्यवस्थित करने हेतु संकुल अन्तर्गत पास की शालाओं से जहॉं शिक्षक अधिक संख्या में थे उन्हे शैक्षणिक व्यवस्था के अन्तर्गत उन शालाओं में संलग्न किया गया है।

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे भवन जो जर्जर या जीर्ण-षीर्ण है उन भवनों में बच्चों को न बैठाया जाए ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों, षाला प्रबंध समितियों के सदस्यों, पालकों का सहयोग लेकर ग्राम में स्थित सामुदायिक भवन, आगनबाड़ी भवन या सुरक्षित निजि भवन में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देष दिये गये है । सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रिसाव व शीलन रहित स्थान का चयन करने हेतु निर्देषित किया गया । उल्लेखनीय कि विकासखंड बिरसा में 19 शालाएं शिक्षक विहिन तथा 63 शालाएं एकल शिक्षकीय है ।

शिक्षक विहिन शालाओं में विकासखंड अधिकारी एच.सी.महोबे द्वारा सभी संकुल प्राचार्यो को निर्देषित किया गया है कि शिक्षक विहिन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था की जावें जिसके तहत संकुल प्राचार्यो द्वारा व्यवस्था कर दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here