बीएससी सेकंड ईयर फेल विद्यार्थियों ने नगर में निकाली रैली

0

छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए बीएससी सेकंड ईयर के परीक्षा परिणाम में ज्यादातर विद्यार्थी फेल हो गए हैं। जहां देरी से रिजल्ट आने और थर्ड ईयर एग्जाम के पूर्व रिजल्ट जारी कर उन्हें सेकंड ईयर में फेल किए जाने पर विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ रोजाना ही आक्रोश देखा जा रहा है। जहां सोमवार को एनएसयूआई संगठन के बैनर तले नगर के पीजी कॉलेज में चैनल गेट बंद कर प्रदर्शन करने के बाद, मंगलवार को कॉलेज के बीएससी थर्ड ईयर में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन कर, सांकेतिक रूप से चक्का किया जाम किया था।वही कॉलेज गेट के सामने परीक्षा परिणाम छाया प्रति की होली जलाई थी। इस पर भी बात ना बनने पर आज गुरुवार को एनएसयूआई के बैनर तले बैहर ,बिरसा और पीजी कॉलेज के फेल विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय से रैली निकालकर नगर के आंबेडकर चौक में सांकेतिक रूप से चक्का जाम किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए रिजल्ट पर अपना आक्रोश जताते हुए, फेल किए गए सभी विद्यार्थियों को पास किए जाने की मांग की वहीं उन्होंने जल्द से जल्द रिजल्ट में सुधार कर पास का रिजल्ट जारी करने की मांग की इस दौरान विद्यार्थियों ने स्थानीय कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक रैली निकाली और उन्हें पास किए जाने की मांग को लेकर रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग पूरी ना होने पर आगामी समय में रेल रोको आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here