नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत बुट्टा हजारी मेें वर्ष २०२२ की बिदाई एवं २०२३ के आगमन के अवसर पर श्री सत्य सांई सेवा समिति के द्वारा ३१ दिसंबर की रात में संगीतमय सांई भजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री सत्य सांई सेवा समिति बुट्टा हजारी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने श्री सत्य सांई बाबा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की तत्पश्चात संगीतमय सांई भजन प्रारंभ हुआ औश्र उपस्थितजनों ने ५४ सांई भजनों की प्रस्तुती दी जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया एवं रात १२ बजने के बाद नववर्ष मनाया गया। इस आयोजित सांई भजन कार्यक्रम के माध्यम से नववर्ष २०२३ में सभी के जीवन में खुशहाली व समृध्दि बनाये रखने की श्री सत्य सांई बाबा से कामना की गई।