नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बुट्टा ह. में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा गुरूवार को पशु उपचार एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पशुओं का नि:शुल्क उपचार कर ८०० पशुओं को टीका लगाया गया एवं दवाईयां प्रदान की गई। साथ ही पशुओं की किस तरह से देख-रेख एवं पालन करना है उसके बारे में भी बताया गया एवं पशु विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही शासन की योजना का लाभ लेकर पशुपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने प्रेरित किया गया।










































