बुदबूदा प्राणघातक हमले का आरोपी धनेंद्र ठाकरे गिरफ्तार

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस ने ग्राम बुदबुदा में घर में घुसकर एक लडक़ी और उसके पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर वहीं एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे और वृद्धा को लाठी से मारपीट कर घायल करने के आरोपी धनेंद्र ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें बताया जा रहा है कि युवक धनेन्द्र ठाकरे विवाह टूटने एवं बीमार होने के दौरान यूवती देखने ना आने से नाराज था। जिसके द्वारा १२ जुलाई को दिनदहाड़े यह सनसनी वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी धनेंद्र ठाकरे को गिरफ्तार कर उसके पास से जानलेवा हमले में प्रयोग किए गए धारदार हथियार और लठ को बरामद कर उसे १६ जुलाई को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

यह थी सनसनी वरदात

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बुदबुदा निवासी बस्तीराम राणा खेती किसानी करते हैं जिसके परिवार में पत्नी ,मां और दो बच्चे हैं। जिनमें सीमा राणा बीएससी कर चुकी है और वह बालाघाट में किराए से रहकर पढ़ाई के साथ साथ काम करती है। धनेंद्र ठाकरे ग्राम सावंगी निवासी बस्तीराम राणा का रिश्ते में भांजा लगता है जो नागपुर में प्लंबर का काम करता है। पिछले वर्ष सीमा की शादी धनेंद्र ठाकरे से तय हो गई थी किंतु शादी तय होने के बाद सीमा राणा के परिजनों ने इसी वर्ष माह जनवरी में धनेंद्र ठाकरे से विवाह तोड़ दिया। धनेंद्र ठाकरे आवेश में आकर सीमा राणा के रूम पहुंचकर पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगा ली थी। कुछ दिन पहले ही सीमा राणा कृषि कार्य के सिलसिले में अपने गांव बुदबुदा आई थी। इन दिनों धनेंद्र ठाकरे भी इलाज के बाद गांव सावंगी में ही रह रहा था। तो उसे सीमा राणा गांव बुदबुदा में है पता लगते ही शादी टूटने की रंजिश भुनाने १२ जुलाई की सुबह ११ बजे ग्राम बुदबुदा सीमा राणा के घर पहुंचा और घर में घुसकर धनेंद्र ठाकरे ने चाकू से सीमा राणा के सीधे गले में वार कर दिया। जिसे बचाने दादी बालक के साथ आई चिल्लाने लगे तो उसे लाठी से मारपीट किया। तभी सीमा राणा का पिता बस्तीराम राणा घर आये तो धनेंद्र ठाकरे ने बस्तीराम राणा के सर के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के साथ मोहल्ले पड़ोस के लोग भी आये तब तक धनेंद्र ठाकरे फ रार हो चुका था।

शेरपार से धनेन्द्र ठाकरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी डायल १०० पर प्राप्त होते ही गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा को जानकारी देकर उनके निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश पंद्रो व एसडीओपी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही प्रारंभ की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर गंभीर रूप से घायल सभी पीडि़तों को वारासिवनी अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया। वहीं पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक ३३९/२५ भारतीय न्याय संहिता की धारा १०९,१, ३३२ के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया। तकनीकी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को १५ जुलाई को ग्राम शेरपार के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल जब्त कर १६ जुलाई को आरोपी को न्यायालय वारासिवनी में प्रस्तुत किया गया।

बेटी की गर्दन और पिता के सिर पर धारदार हथियार से धनेन्द्र ठाकरे ने किया वार-अभिषेक चौधरी

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि १२ जुलाई की घटना है हंड्रेड डायल से सूचना मिली थी की जानलेवा हमला बुदबूदा में हुआ है। बेटी की गर्दन और पिता के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गयी। इलाज के दौरान पीडि़ता ने बताया कि धनेंद्र उर्फ सोनू ठाकरे एक लडक़ा है उससे विवाह तय हुआ था जनवरी में किन्ही कारणों से विवाह स्थगित हो गया तो धनेंद्र ने घर में घुसकर हमला किया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई थी जिसने महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की हमें मोटरसाइकिल महाराष्ट्र से मिला आरोपी नहीं मिला। वह भाग कर वारासिवनी कटंगी बॉर्डर पर ग्राम शेरपार की पहाड़ी में छिपा था । वहां से उसे गिरफ्तार किया गया है ५ महीने पहले सीमा राणा के किराए के मकान के सामने बालाघाट में आरोपी ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। महिला का अधिकार हैं वह किस्से विवाह करे मामले में विवेचना जारी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

यह अपराध में एसडीओपी अभिषेक चौधरी, थाना प्रभारी हेमंत नायक ,उपनिरीक्षक धर्मराज सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक तरुण सोनेकर, राजेश सनोडिया, प्रधान आरक्षक शाहिद परवेज, आरक्षक कल्याण सिंह भदौरिया, तारेन्द्र बिसेन ,हेमन्त बघेल, श्यामसुंदर परमार, जय भगत ,आर.प्रदीप पुट्टे सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here