बुधवार को महिलाएं रखेंगी हरछठ का व्रत

0

हर वर्ष भादो मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हरछठ का त्यौहार मनाया जाता है महिलाएं इस पर्व को बड़े ही आस्था भाव के साथ मनाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था, इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु और समृद्धि की कामना के लिए उपवास रखती है। इस वर्ष हरछठ का व्रत 17 अगस्त को रखा जाएगा। जिसको लेकर हरछठ त्योहार के लिए पूजन सामग्री बाजार में जगह- जगह देखी गई। हरछठ पूजा में उपयोग की जाने वाली सामग्री का महिलाओं द्वारा खरीददारी की गई।

आपको बताये कि महिला हरछठ का व्रत बड़े ही श्रद्धा के साथ रखती है सुबह जल्दी स्नान कर साफ वस्त्र धारण कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निराहार व्रत रखती है, फिर शाम के समय फलाहार लिया जाता है। इसकी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान को लंबी आयु और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here