बुमराह की जगह चाहर या शमी को मिल सकता है अवसर

0

टीम इंडिया अगले माह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप क्रिकेट में अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह अब किये शामिल करेगी यह सवाल अब उठने लगा है। बुमराह पीठ में दर्द के कारण विश्वकप से बाहर हो गये हैं। वह पीठ दर्द के कारण ही मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 भी नहीं खेल पाये थे।
बुमराह का न होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटक है क्योंकि वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। वह इससे पहले हुए एशिया कप भी शामिल नहीं थे और तब टीम को उनकी कमी महसूस हुई थी। एशिया कप में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
बुमराह के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह पर दीपक चाहर और मोहम्मद शमी में से किसी एक को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। यह दोनो ही विश्व कप के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल हैं। इन दोनो को ही बेहतर प्रदर्शन के बाद भी इस कारण से वैकल्पिक गेंदबाज के तौर पर रखा गया था ताकि जरुरत पड़ने पर टीम में शामिल किया जा सके। बुमराह के बाहर होने के बाद अनुभवी होने के कारण शमी को अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की अधिक संभावनाएं हैं। वहीं अगर हाल के फॉर्म और ऑस्ट्रेलियाई हालातों को देखें तो चाहर को भी जगह मिल सकती है। चाहर ने पिछले कुछ समय के अंदर जब भी उन्हें अवसर मिला है तब बेहतर प्रदर्शन किया है। वह तेज गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं जिससे टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी मिल जाता है।
टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here