‘बूढ़े’ हनी सिंह ने रैपर-सिंगर बादशाह को लपेटा! नए पोस्ट में इशारों में मारा ताना, कहा- आपके डैडी आ रहे हैं!

0

‘लक 28 कुड़ी दा…’, ‘देसी कलाकार’ और ‘लव डोज’ कई गाने यो यो हनी सिंह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिए। एक तरफ उनके पॉप गानों ने खूब धमाल मचाया तो दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए। कई मुश्किलों को पार करते हुए हनी सिंह इंडस्ट्री में लौट चुके हैं और अब अपना नया एल्बम ‘ग्लोरी’ लेकर आए हैं। अपने नए गाने से उन्होंने नया लुक शेयर किया है, जिसमें वो बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। यूं कहें कि थोड़े बूढ़े लग रहे हैं, लेकिन सिंगर को इस बात पर गर्व है। आइए देखते हैं उनका नया पोस्ट, जो वायरल हो रही है।

41 साल के हनी सिंह ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक के लिए गाने गाए हैं। अब उनका नया एल्बम ‘ग्लोरी’ आ रहा है, जो अगस्त महीने में रिलीज होगा, लेकिन Honey Singh ने कुछ BTS फोटोज शेयर की हैं।

इस पोस्ट के कैप्शन में सिंगर ने लिखा, ”ग्लोरी’ के पहले गाने का एक क्लिप जिसका नाम है ‘मिलियनेयर’ यह बहुत क्लासिक होने वाला है!! उम्मीद है कि आपको मेरा सॉल्ट एंड पेपर लुक पसंद आएगा !! मैं बूढ़ा हूं और मुझे इस पर गर्व है! एह वाल धूप च सफेद नी होए काका (ये बाल धूप में सफेद नहीं हुए हैं) आपके डैडी आ रहे हैं !! हर हर महादेव।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here