बेकाबू कार ने तीन बाइक सवार को कुचला, चचेरे भाइयों की मौत

0

उटीला गांव में पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात एक बेकाबू कार ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। बाइक पर सवार चचेरे भाई गजेंद्र धानुक व अलबेल धानुक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों का साथी ट्विंकल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया है। बाइक सवार को कुचलने के बाद चालक कार सहित मौके से भाग से गया। पुलिस को पड़ताल में घटनास्थल पर कार की नंबर प्लेट पड़ी मिली। इस नंबर प्लेट से कार व चालक तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रारंभिक जांच के बाद चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

कटोरा गांव निवासी गजेंद्र (19वर्ष) पुत्र भोगीराम धानुक व अलबेल (18वर्ष) पुत्र उमाशंकर धानुक चचेरे भाई हैं। दोनों दालबाजार में फर्म पर नौकरी करते हैं। शहर में किराए के कमरे में रहते हैं। इनके साथ ही ट्विंकल भी शहर में नौकरी करता है। दोनों भाई और उनका साथी रविवार को बाजार बंद होने के कारण शनिवार अपने गांव चले जाते हैं। परिवार के साथ रहने के बाद सोमवार को नौकरी पर वापस लौट आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। उटीला थाना व पेट्रोल पंप के बीच शनिवार की रात लगभग 10 बजे बेकाबू कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार गजेंद्र व अलबेल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायल ट्विंकल की अप्रैल में ही शादी हुई है। पुलिस ने रविवार की सुबह दोनों भाइयों के शवों का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here