नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बेलगांव से बकोड़ा पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है एवं जगह-जगह गड्डे बन चुके है। साथ ही गत दिवस हुई तेज बारिश में मार्ग पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे मार्ग से आने-जाने वाले स्कूल के बच्चें, ग्रामीणजन व राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मार्ग में बने गड्डों में गिरकर लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा सडक़ के खस्ताहाल की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है। आपकों बता दे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा विगत वर्ष पूर्व बेलगांव से बकोड़ा पहुंच मार्ग का डामरीकरण सडक़ निर्माण के साथ ही पुल का भी निर्माण करवाया गया है परन्तु सडक़ का समय-समय पर मरम्मत कार्य नही होने से सडक़ खराब हो चुकी है साथ ही गत दिवस तेज बारिश होने से पांगा तालाब का अत्याधिक पानी के तेज बहाव के कारण खेतों व नाले में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के साथ ही पुल के ऊपर से करीब ३-४ फीट पानी बहने के कारण पुल के समीप रोड़ के नीचे का बैस गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण पानी के तेज बहाव से सडक़ का एक हिस्सा धसकने के साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुका है और पुल क्षतिग्रस्त हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसका मरम्मत कार्य नही करवाया गया है। जबकि इस मार्ग से रोजाना ओवर लोड ट्रक धान लेने के लिए कृषि उपज मंडी पहुंच रही है। वहीं इसी मार्ग से स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीणजन भी आना-जाना करते है अगर इस दौरान ओवर लोड ट्रक मार्ग में बने गड्डे एवं क्षतिग्रस्त पुल में अनियंत्रित होकर पलट जाता है तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता है क्योंकि यह मार्ग छोटे चौपहिया, दुपहिया एवं पैदल आने-जाने के लिए बनाया गया है जिसकी चौड़ाई भी बहुत कम है परन्तु १० से १२ चक्का के ओवरलोड ट्रक इस मार्ग से बकोड़ा मंडी जाते है जिसके कारण सडक़ पुरी तरह से खराब हो चुकी है। साथ ही मार्ग खराब होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी भी हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों व राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्राम बेलगांव, बकोड़ा के ग्रामीणजन, राहगीर व स्कूली बच्चों ने शासन-प्रशासन से बेलगांव से बकोड़ा पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण के साथ ही नवीन निर्माण एवं क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है।