बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत आमगहन के तत्कालीन सचिव

0

बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत आमगहन के तत्कालीन सचिव सेमुलाल मरावी को सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया है। सेमुलाल मरावी वर्तमान में ग्राम पंचायत घुईटोला में सचिव के पद पर पदस्थ था।

सेमुलाल मरावी द्वारा आमगहन पंचायत के कार्यों में 42 लाख 94 हजार 51 रुपये का गबन किया गया है। जिसके कारण जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमा माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम -1993 के तहत कार्यवाही कर उसे सचिव पद से बर्खास्त कर दिया है।
न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विहित प्राधिकारी बैहर द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2012 के पारित आदेश में 42 लाख 94 हजार 51 रुपये ग्राम पंचायत आमगहन के तत्कालीन सचिव सेमुलाल मेरावी से वसूल करने कहा गया था।

जिसे स्वीकार करते हुए सेमुलाल मेरावी ने बहाली शपथ पत्र आवेदन में कथन किया गया था, कि मुझसे भूलवश गलती हुई है और जो आदेश पारित हुआ है, उसका मैं पालन करूगां।

लेकिन सेमुलाल मेरावी द्वारा अब तक वसूली की राशि जमा नहीं की गई है। जिसके कारण उसे सचिव पद से बर्खास्त कर सेवा से पृथक कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here