‘महावतार नरसिम्हा’ की महा गर्जना ने बॉक्स ऑफिस पर सब धुआं-धुआं कर दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह एनिमेशन फिल्म धूम मचा रही है। पांच भाषाओं में रिलीज इस फिल्म की सफलता किसी चमत्कार जैसी है, क्योंकि ओपनिंग डे पर जहां इसने सभी 5 भाषाओं को मिलाकर महज 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे, वह अब 13 दिनों बाद देश में करीब 113 करोड़ तक पहुंच गई है। यही नहीं, जिस तरह यह आगे बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ और ‘कूली’ की रिलीज से पहले यह थमने वाली नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि इसने 13 दिनों में 652% मुनाफा कमाकर, 20 दिन पुरानी ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ दिया है। जहां तक बात ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की है, तो ये फिल्में वीकडेज में जैसे-तैसे दर्शक बटोर रही हैं।
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी है। यह ‘महावतार सिनमैनिटक यूनिवर्स’ की 7 फिल्मों की फ्रेंचाइज में पहली फिल्म है। ‘केजीएफ’, ‘कांतारा’ और ‘सलार’ जैसी ब्लॉकबस्टर बना चुकी इस प्रोडक्शन कंपनी की तैयारी बाकी की 6 फिल्मों में भी भगवान विष्णु के अवतारों की गाथा एनिमेशन के जरिए बड़े पर्दे पर लाने की है।
‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, बुधवार को 13वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम मिलाकर 6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से अकेले हिंदी वर्जन से 4.00 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 13 दिनों में 112.80 करोड़ रुपये है। यह देश की पहली एनिमेशन फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है।
‘महावतार नरसिम्हा’ का बजट, ROI में ‘सैयारा’ को पछाड़ा
‘महावतार नरसिम्हा’ का बजट 15 करोड़ रुपये है। 13 दिनों में इसने 112.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस लिहाज से इसने अपना बजट वूलकर 13 दिनों में 97.80 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यानी इसका रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) 652% है। दूसरी ओर, 45 करोड़ के बजट में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने 20 दिनों में 306.48 करोड़ रुपये की कमाई की है। बजट निकालकर इसका मुनाफा 261.48 करोड़ रुपये है। यानी 580.07% ROI के साथ यह ‘महावतार नरसिम्हा’ से पीछे चल रही है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में ही हांफने लगी है। बुधवार को इसने 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि एक दिन पहले मंगलवार को 2.75 करोड़ का बिजनस हुआ था। 100 करोड़ के बजट में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टोटल नेट कलेक्शन छह दिनों में 31.50 करोड़ रुपये है।
‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इसी तरह, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी टिकट खिड़की पर रेंग रही है। 40-50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बुधवार को 1.00 करोड़ रुपये कमाए हैं। छह दिनों में ‘धड़क 2’ का टोटल कलेक्शन 15.40 करोड़ रुपये है।
‘महावतार नरसिम्हा’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन से कमाए हैं 82.80 करोड़
बहरहाल, एक और दिलचस्प बात यह है कि मूल रूप से कन्नड़ में बनी ‘महावतार’ नरसिम्हा भले ही 5 भाषाओं में रिलीज हुई है, लेकिन इसकी सबसे अधिक कमाई हिंदी वर्जन से हुई है। 13 दिनों में इसने अकेले हिंदी के दर्शकों से 82.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। वैसे, साउथ की किसी भी दूसरी सुपरहिट फिल्म का यही हाल रहा है। होम्ब्ले की ही ‘KGF 2’ ने देश में 859.70 करोड़ कमाए थे, जिसमें से हिंदी वर्जन की कमाई 435.33 करोड़ थी। इसी तरह देश में 1234.10 करोड़ कमाने वाली ‘पुष्पा 2’ ने अकेले हिंदी से 812.14 करोड़ का बिजनस किया था।