बोगस निकली श्रेयस अय्यर की खबर, ये खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा के बाद वनडे कप्तान, ताजपोशी की कैसी तैयारी?

0

टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ तो ये हर किसी के लिए हैरान करने वाली बात रही। इस बीच कुछ खबरों में दावा किया गया कि श्रेयस अय्यर के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास एक अलग प्लान है। कहा कि वह टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विनर कप्तान रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन अब इस पूरे मामले में ऑफिशल अपडेट आ गया है। बीसीसीआई के सबसे मजबूत शख्स की ओर से इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। साथ ही शुभमन गिल को ही वनडे की जिम्मेदारी मिलने की बात भी सामने आई है।

वनडे में कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर के नाम की चर्चा नहीं
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस तरह की बातें तो उनके लिए भी खबर है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि फिलहाल तो वनडे कप्तानी में बदलाव का प्लान ही नहीं है और होगा भी तो वह श्रेयस अय्यर नहीं होंगे। उन्होंने कहा- यह (कप्तानी में बदलाव) तो मेरे लिए भी खबर है। इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।

शुभमन गिल फॉर्म में तो उपकप्तान ही कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार
एक अन्य बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि वह (शुभमन गिल) वनडे टीम के उपकप्तान हैं और उनका वनडे में औसत 59 का है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे हाल ही में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया हो, जिसने बेहतरीन सफलताएं अर्जित की हों और जिसकी उम्र कम हो उसे समय आने पर वनडे क्रिकेट में नेतृत्व नहीं संभालना चाहिए। बता दें कि अंडर-19 विश्व कप विनर शुभमन गिल का बल्ला दुनिया के हर मैदान पर खूब रन बरसा रहा है, जबकि उन्होंने कम उम्र में ही कई ऐतिहासिक पारियां खेल ली हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म उन्हें विराट कोहली की तरह खतरनाक बल्लेबाज बनाती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबकी निगाहें, रोहित शर्मा पर फैसला संभव!
दूसरी ओर, रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी वनडे खेल रहे हैं। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगे। इस बीच मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि चयनकर्ता इन दोनों को लेकर काफी सीरियस हैं। वनडे कपतानी को लेकर दोनों पर नजरें हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चयन समिति को भरोसा नहीं है कि रोहित का फॉर्म और फिटनेस अक्टूबर-नवंबर 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप तक बरकरार रहेगी। गिल का टी20 इंटरनेशनल कप्तानी का भविष्य भारत की नई आक्रामक शैली के साथ तेजी से तालमेल बिठाने पर निर्भर करता है, जबकि सूर्यकुमार विश्व कप तक कप्तानी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here