बोलेरो वाहन की टक्कर से 8 वर्षीय बालक राजकुमार की मौत

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी बालाघाट मार्ग पर ग्राम भिमोड़ी में एक सडक़ हादसे में 8 वर्षीय मासूम बालक राजकुमार पिता घनश्याम गरूड़े की बोलेरा वाहन के टकराने से मृत्यू हो गई। इस घटना में बोलेरो वाहन जो कि बालाघाट पुलिस एफएसएल टीम का बताया जा रहा है जिसके चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा घटित हुआ जिसमे बालक की मृत्यू हो गई। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को ग्राम भिमोड़ी में सभी ग्राम वासियों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया तथा संध्या काल करीब 5 से 6 बजे के बीच श्री कृष्ण जी की प्रतिमा विसर्जन करके ग्राम के लोग वापस हो रहे थे। इसी विसर्जन कार्येक्रम में मासूम बालक राजकुमार गरूडे भी शामिल था जो कि विसर्जन करने के उपरांत सडक़ किनारे घोटीघुसमारा मार्ग चौक प्रवेश द्वार के पास खडा था लांजी की ओर से बालाघाट जा रहा पुलिस वाहन क्रमांक एम पी 50 जेड ए 9919 जो बालाघाट पुलिस एफएसएल टीम का वाहन है जिसमें प्रभारी महिला अधिकारी एवं टीम बैठी हुई थी।
घटना के संबध में प्रत्यक्ष दर्शी जिसमें सरपंच प्रतिनिधि पुरूषोत्तम अस्तने एवं वहां उपस्थित लोगो ने बताया कि हम सभी कन्हैया जी का विसर्जन करके वापस आ रहे थे यह बालक सडक़ के किनारे खड़ा हुआ था लांजी की ओर से आ रहा पुलिस वाहन जिसका चालक तेज गति से खतरनाक ढंग से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आया बालक को जोरदार टक्कर मार दी, जहां बालक बोलेरो वाहन के बोनट से टकराकर लगभग 10 फिट दुर जा गिरा, तुरंत ही स्थानीय लेागो के द्वारा बालक को उठाया गया तथा 100 डायल एवं 108 को सूचित किया गया लेकिन उक्त दोनो ही वाहन समय पर नही पंहुच पाये तथा बालक की हालत बिगड़ रही थी जिसके चलते बालाघाट की ओर से आ रहे वन विभाग के वाहन से बालक को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां डॉ अंकित खरोले, डॉ अक्षय उपराड़े एवं टीम के द्वारा तत्काल सभी संभावनाओ के तहत उपचार किया गया लगभग 25 मीनट तक मेहनत की गई लेकिन बच्चे की जान नही बच पाई, टक्कर इतनी जोरदार थी बच्चे का सर सहित अनेको स्थानो में चोटे होना बताया गया है जिसके चलते बालक राजकुमार की जान चली गई।
विधायक राजकुमार कर्राहे पहुंचे सिविल अस्पताल
घटना की जानकारी लगते ही विधायक राजकुमार कर्राहे तुरंत ही सिविल अस्पताल लांजी पंहुचे जहां उन्होने स्वयं देखा की डाक्टरों की टीम मेहनत कर रही है। वहीं आपके द्वारा घटना के संंबध में पुलिस अधिकारियो एवं डाक्टर्स को पूर्व मे ही सूचित कर दिया गया था कि घटना घटित हुई आप लोग तैयार रहे। आपने घटना के संबंध में कड़ी निंदा करते हुये कहा कि पुलिस ही लोगो को जानकारी देती है कि वाहन धीरे चलाना चाहिये, नियमों का पालन करना चाहिये लेकिन आज पुलिस वाहन चला रहे वाहन चालक से ही ऐसी लापरवाही हुई है। जिन पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये यह हम सुनिश्चित करेंगे। वही आपने बच्चे के मदद के लिये भी कहा कि शासकीय योजनाओं सहित हमारे द्वारा जो भी संभावित मदद हो सकती है कि जावेगी।
सडक़ हादसे में मृत बालक राजकुमार गरूडे जो कि ग्राम बिसोनी निवासी है अपने नाना के यहा ग्राम भिमोड़ी मे रहता था, बालक के माता पिता हैदराबाद कमाने गये हुये है घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। जो कि आज 18 अगस्त को लांजी पंहुचेंगे। पुलिस के द्वारा उक्त घटना के संबध में मर्ग कायम किया जा रहा है शव को वर्तमान में मच्र्यूरी गृह में सुरक्षित रखा गया है आज परिजनों के आने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा उसके पश्चात शव परिजनों को सौंपा जायेगा। वहीं घटना कारित करने वाला पुलिस वाहन लांजी पुलिस थाने में अभिरक्षा में रखा गया है।
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी लगते ही जहां ग्रामीणों ने घटना को लेकर दुख जताया है वही परिजन जब हास्पिटल पंहुचे तो उनका रो रोकर बुरा हाल था। एक 8 वर्षीय मासूम की जान चली गई है जिसने अभी ठीक तरह से दुनिया भी नही देखी थी। ग्रामीण जनों ने पुलिस विभाग के द्वारा की गई इस लापरवाही पर आक्रोश जताते हुये कहा कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here