लोकल ट्रेन आरंभ ना किया जाने और ट्रेन के किराए में इजाफा किए जाने से नाराज ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति के द्वारा आज हनुमान चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए उपवास रखकर रेलवे विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई गई।
इस दौरान मंचासीन पदाधिकारियों के द्वारा रेलवे विभाग से मांग की गई कि बढ़ा हुआ किराया वापस लिया जाए और हम सभी रूट पर लोकल ट्रेन विधिवत संचालित की जाए।
ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस ने कहा कि
मंडला नैनपुर बालाघाट जबलपुर कटंगी तिरोड़ी के लिए अब तक रेल विभाग ने लोकल ट्रेनें प्रारंभ नहीं की है एवं किराया तीन गुना कर दिया है। साथ ही ब्रॉडगेज कार्य में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी उन किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाना था जिसमें बहुत से किसान ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के आंदोलनों के चलते लाभान्वित हुए लेकिन जिन किसानों की भूमि वर्ष 2013 के बाद अधिग्रहित की गई उन्हे यह लाभ नहीं दिया जा रहा है। इन सभी मांगों को लेकर आज यह धरना प्रदर्शन उपवास रखा गया है।